Stock Market Updates; Sensex Nifty BSE NSE Share Price | IT Banking Power | सेंसेक्स 150 अंक…

- Hindi News
- Business
- Stock Market Updates; Sensex Nifty BSE NSE Share Price | IT Banking Power
मुंबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 2 सितंबर को सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 80,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 24,675 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट है। जोमैटो, रिलायंस और अडाणी पोर्ट्स ऊपर हैं। इंफोसिस, एशियन पेंट्स और महिंद्रा के शेयर्स गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के 50 में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट है। NSE का रियल्टी, मीडिया और ऑयल एंड गैस इंडेक्स चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, IT, फार्मा और बैंकिंग में गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.25% ऊपर 42,292 पर और कोरिया का कोस्पी 0.66% चढ़कर 3,163 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.082% नीचे 25,596 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91% गिरकर 3,876 पर कारोबार कर रहा है।
- 29 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 45,545 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 1.15% और S&P 500 में 0.64% की गिरावट रही।
1 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹4,345 करोड़ के शेयर्स खरीदे
- 1 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,429.71 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,344.93 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।
कल बाजार में 555 अंक की तेजी रही थी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 1 सितंबर को सेंसेक्स 555 अंक चढ़कर 80,364 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 198 अंक की तेजी रही, ये 24,625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट रही। महिंद्रा और टाटा मोटर्स समेत कुल 16 शेयरों में 1.15% से 3.50% तक की तेजी रही। सनफार्मा में करीब 2% गिरकर बंद हुआ।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी रही, 8 नीचे बंद हुए। NSE के ऑटो इंडेक्स में 2.80%, कंज्यूमर ड्यूबल्स में 2.08%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.81%, मेटल में 1.64% और IT में इंडेक्स 1.59% की तेजी रही। मीडिया फार्मा में गिरावट रही।
—————————-
ये खबर भी पढ़ें…
शेयर बाजार में 5 सितंबर को बड़े मूवमेंट की उम्मीद: सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल जानें; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते 5 सितंबर की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन बाजार में बड़ा मूवमेंट दिख सकता है।
इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की मीटिंग, ग्लोबल मार्केट के संकेत, अमेरिकी टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।