चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं धनश्री वर्मा, फराह खान ने ऐसे ली…

डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. धनश्री जल्द ही एक रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. हाल ही में डायरेक्टर फराह खान धनश्री वर्मा के घर गईं थीं. फराह खान ने व्लॉग में धनश्री वर्मा का घर दिखाया. व्लॉग में फराह खान और उनके कुक दिलीप खूब मस्ती करते हुए नजर आए. उसी दौरान धनश्री ने दोबारा प्यार में पड़ने को लेकर बात की.
फराह खान ने धनश्री के मुंबई वाले घर का टूर करवाया. उनके घर में एक स्टाइलिश बार और लिविंग रूम में एक आर्टिस्टिक कॉर्नर है. उनके घर में कई सारी पेंटिंग भी लगी हुई हैं. धनश्री ने फराह को बताया कि ये पेटिंग उनकी दादी ने बनाई हैं.
दोबारा प्यार में पड़ने को तैयार हैं धनश्री
फराह खान की नजर एक पेटिंग में पड़ी जिसमें दो पक्षी एक पेड़ की डाल पर बैठे हुए हैं. उसे देखते हुए फराह खान ने कहा- ‘ये मेरी फेवरेट है.’ मस्ती करते हुए धनश्री ने कहा- ‘लव बर्ड्स, मैं मेनिफेस्ट करती हूं.’ धनश्री की बात सुनते ही फराह खान ने लुक दिया. उन्होंने कहा- ‘फिर से, तुम बहुत ब्रेव हो.’ उसके बाद दोनों हंसते हुए नजर आईं.
धनश्री वर्मा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्यार को लेकर पहले बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘प्यार की बात करें तो आप ये चीजें प्लान नहीं कर सकते हैं. आप ये डिसाइड नहीं कर सकते के मैं आज या एक साल बाद प्यार में पड़ूंगी. मेरे लिए जो सबसे ज्यादा मैटर करता है वो मेरा फोकस और मैं अपनी लाइफ में आगे क्या देख रही हूं.’
धनश्री वर्मा और चहल साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री और चहल साल 2022 में अलग हो गए थे.