राज्य

Disclosure of theft in Mataji’s temple | माताजी के मंदिर में चोरी का खुलासा: मंदिर से चुराया…

पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया

भीलवाड़ा पुलिस ने एक मंदिर से छत्र चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी किया हुआ एक किलो वजनी चांदी का छत्र भी बरामद किया है।

.

आसींद थाना प्रभारी हंसपाल ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को चारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी राजाराम वैष्णव ने एक रिपोर्ट दी थी जिसमें उसने बताया कि दोपहर करीब एक बजे अज्ञात व्यक्ति ने माता जी के मंदिर में प्रवेश कर मूर्ति पर लगा चांदी का छत्र चुरा लिया है, पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया, इस टीम ने दिनदहाड़े हुई इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।इसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, इस दौरान पुलिस ने 25 साल के एक युवक को घटनास्थल के आसपास डाउटफुल पाया, इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे प्रसारित किया।

पुलिस और पब्लिक के कोऑर्डिनेशन से पुलिस ने एक होटल के पास से इस युवक को डिटेन किया।पूछताछ में इतना नाम पहले नाथ पिता शिवनाथ योगी निवासी आसींद बताया।थाने लाकर डिटेल इन्वेस्टिगेशन करने पर इसने मंदिर में चोरी की वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने इसके पास से चांदी का छत्र भी बरामद किया है।

ये थे टीम में शामिल

आरोपी को पकड़ने गई टीम में आसींद थाना प्रभारी हंसपाल, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल कालूराम, महादेव, मूल सिंह, गणपत सिंह और महेंद्र शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button