अन्तराष्ट्रीय

‘फैमिली बिजनेस के लिए…’ ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया टैरिफ? पूर्व अमेरिकी NSA ने बताया कारण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया था, जो कि लागू भी हो चुका है, लेकिन ट्रंप को इसकी वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अपने ही देश के लोग गलत ठहरा रहे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि ट्रंप ने अपने फैमिली बिजनेस के लिए भारत के साथ रिश्तों को किनारे कर दिया है.

सुलविन का कहना है कि भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए सालों से मेहनत हुई है, लेकिन ट्रंप ने उसे बर्बाद कर दिया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, ”दशकों से द्विपक्षीय आधार पर अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए काम किया था. भारत ऐसा देश है जिसके साथ हमें तकनीक और प्रतिभा के साथ अर्थशास्त्र के मसले पर एक साथ होना चाहिए. हमें चीन के रणनीतिक खतरे से निपटने के लिए भी तैयार होना चाहिए.”

ट्रंप ने फैमिली बिजनेस के लिए भारत को किया साइडलाइन

सुलविन ने ट्रंप पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के ट्रंप परिवार के साथ ट्रेड करने की ख्वाहिश की वजह से उन्होंने भारत के साथ रिश्तों को साइडलाइन कर दिया. यह अपने आप में बड़ा रणनीतिक कदम है.

भारत-अमेरिका के बीच तनाव

टैरिफ के मसले को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति है. ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसे और ज्यादा बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया. इसकी वजह से व्यापार काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने से दिक्कत है, जबकि चीन भी रूस से तेल खरीदता है. अमेरिका खुद भी रूस के साथ ट्रेड करता है. हालांकि भारत अपनी बात पर टिका हुआ है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button