Mitchell Starc Retirement: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिया टी20 से संन्यास,…

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय स्टार्क बताया कि भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये फैसला किया है. उन्होंने आखिरी टी20 भारत के खिलाफ जून, 2024 में खेला था.
मिचेल स्टार्क ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी प्राथमिकता रही है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया, खासकर 2021 वर्ल्ड कप में. सिर्फ़ इसलिए नहीं कि हम खिताब जीते, बल्कि इसलिए क्योंकि हमारी टीम शानदार थी और उस दौरान हमने खूब मजे भी किए.”
मिचेल स्टार्क ने बताई T20I से संन्यास की वजह
अगले साल ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त शेड्यूल है. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज, साउथ अफ्रीका दौरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज शामिल है. जनवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में ओडीआई वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी. स्टार्क ने टेस्ट और वनडे को प्राथमिकता देते हुए टी20 को अलविदा कहने का फैसला किया है.
मिचेल स्टार्क ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशेज और फिर 2027 में होने वाला ओडीआई वर्ल्ड कप. इन टूर्नामेंट में खुद को फिट रखने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए मुझे लगता है कि यही सही है.” उन्होंने ये भी कहा कि इससे 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई गेंदबाजी यूनिट को तयारी के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा: “स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टी20 करियर पर बेहद गर्व होना चाहिए. वह 2021 विश्व कप विजेता टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. अच्छी बात ये है कि वह लंबे समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने की योजना बनाए हुए हैं.”
मिचेल स्टार्क T20 अंतर्राष्ट्रीय करियर
स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ सितंबर, 2012 में अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था. उनका आखिरी टी20 भारत के खिलाफ है, जो उन्होंने 24 जून, 2024 को खेला था. 12 साल के करियर में मिचेल स्टार्क ने 65 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 79 विकेट हैं. वह इस फॉर्मेट में कभी 5 विकेट हॉल नहीं कर पाए.