राज्य

The miscreants looted the gold chain of an old man in Pali and fled | पाली वृद्ध सोने की चैन…

पाली जिले के तख्तगढ़ में सोने की चैन लूटने के बाद बाइक पर जाते बदमाश सीसीटीवी फुटेज में नजर आते हुए।

पाली जिले के तख्तगढ़ के डाक गली निवासी प्रवासी शांतिलाल जैन से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। शांतिलाल सोमवार शाम मुंबई रवाना होने की तैयारी में थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से 12 ग्राम की सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए।

.

जानकारी के अनुसार शांतिलाल जैन बीते पखवाड़े से तखतगढ़ आए हुए थे। सोमवार को उनके घर के बाहर बाइक पर आए दो युवक रुके एक युवक ने पेट दर्द का बहाना बनाकर दरवाजे पर आया और पानी मांगा। पानी पीते ही उसने गले से चेन झपट ली और साथी युवक के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। वारदात के चलते बुजुर्ग दंपती को मुंबई का सफर रद्द करना पड़ा। घटना को लेकर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस CCTV फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button