Asia Cup T20 Record: एशिया कप टी20 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड किसके नाम, टॉप 5 की…

Asia Cup T20 Record:टी20 एशिया कप हमेशा से रोमांच और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है. इस टूर्नामेंट में कई ऐसे मौके आए जब दो बल्लेबाजों ने मिलकर विरोधी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और रिकॉर्ड पार्टनरशिप दर्ज की. आइए जानते हैं एशिया कप टी20 के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में.
केएल राहुल और विराट कोहली की ओपनिंग पार्टनरशिप
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली ने 8 सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 119 रन की शानदार साझेदारी की थी. यह अब तक एशिया कप टी20 की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. उस मैच में कोहली ने शतक लगाया था और भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की थी.
रिजवान और फखर की 2nd विकेट साझेदारी
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने 2 सितंबर 2022 को शारजाह में हांगकांग के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े थे. इस साझेदारी ने पाकिस्तान को विशाल स्कोर तक पहुंचाया था और हांगकांग की टीम मैच से बाहर हो गई थी.
3rd विकेट – सूर्यकुमार और कोहली की आक्रामक पारी
भारत के सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने 31 अगस्त 2022 को हांगकांग के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 98 रनों की पार्टनरशिप की थी. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और भारतीय पारी को तेज रफ्तार दी थी.
शोएब मलिक और उमर अकमल की 4th विकेट पार्टनरशिप
पाकिस्तान के शोएब मलिक और उमर अकमल ने 29 फरवरी 2016 को मीरपुर में यूएई के खिलाफ चौथे विकेट के लिए नाबाद 114 रन की साझेदारी की थी. इस पार्टनरशिप ने पाकिस्तान को उस मैच में आसान जीत दिलाई थी.
5th विकेट – सरफराज और मलिक का योगदान
2 मार्च 2016 को मीरपुर में पाकिस्तान के सरफराज अहमद और शोएब मलिक ने बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. हालांकि यह साझेदारी छोटी दिखती है, लेकिन उस मैच में टीम को संभालने के लिहाज से अहम रही थी.