Haryanvi actress Anjali Raghav upset after Bhojpuri star controversy, social media abuse sparks…

हरियाणवी स्टार अंजलि राघव। – फाइल फोटो
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के लाइव शो में गलत तरीके से कमर छूने को लेकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भले ही माफी मांग ली, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। इस घटना के बाद से परेशान चल रहीं अंजलि राघव ने कहा है कि अब उनके साल 2015 में रिलीज हुए “स
.
अंजलि ने कहा कि इस ट्रोलिंग से वह मानसिक तौर पर टूट चुकी हैं और अब और सहन नहीं हो रहा। अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो वह दिल्ली में पुलिस को शिकायत देंगी। हरियाणवी एक्ट्रेस ने कहा, “यह सब पवन सिंह की प्रचार (पीआर) टीम कर रही है। किसी ने मुझे कहा था कि उनकी पीआर टीम बहुत मजबूत है और आपको बदनाम कर देगी। वही हो रहा है।”
अंजलि राघव ने ये बातें दैनिक भास्कर ऐप से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहीं। यह पहला मौका है जब लखनऊ वाली घटना के बाद उन्होंने किसी मीडिया से बात की।
29 अगस्त की शाम लखनऊ में लाइव शो के मंच पर पवन सिंह एक्ट्रेस की कमर छूने लगे थे।
अब पढ़िए 14 सवालों के जवाब में अंजलि ने क्या-क्या कहा…
सवाल: पवन सिंह ने माफी मांग ली, अब क्या आप भोजपुरी इंडस्ट्री में वापसी करेंगी? अंजलि: नहीं, अब बिल्कुल नहीं। मैंने करीब 15 साल पहले भी भोजपुरी में कुछ काम किया था, लेकिन तब मैं एक तरह से बच्ची थी, इंडस्ट्री में नई थी। मुझे इंडस्ट्री अजीब लगी थी। तभी हरियाणवी इंडस्ट्री में स्विच कर लिया। अब इतने सालों बाद सोचा कि कुछ नया करते हैं, इसलिए एक बार पवन सिंह के साथ कोलैब किया, लेकिन जो हुआ, सबके सामने है। अब मन ही नहीं है वापसी का।
सवाल: इस घटना से हरियाणवी इंडस्ट्री में क्या प्रतिक्रिया मिली? अंजलि: सब नाराज हैं। उन्हें लगता है कि मैंने हरियाणा की इज्जत को ठेस पहुंचाई है। यह सुनकर मुझे खुद भी है और बुरा लग रहा है कि मेरे कारण मेरी इंडस्ट्री शर्मिंदा हो रही है।
सवाल: क्या पवन सिंह ने पर्सनली माफी मांगी? अंजलि: उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली, लेकिन सीधे कॉल करके माफी नहीं मांगी। मेरे पास उनके डायरेक्टर का कॉल आया। उन्होंने कहा-आप बहुत ज्यादा एटीट्यूड में आ रही हो। माफी मांग लेंगे तो मामला खत्म हो जाएगा। मैंने वो स्टोरी शेयर की, लेकिन जब मैंने लिखा कि “उन्होंने गलती मानी”, तब मुझे फिर कॉल्स आने लगे कि “यह क्यों लिखा?” मुझसे कहा गया कि सिर्फ “थैंक यू” लिखो।
सवाल: तो क्या लगता है पवन ने माफी क्यों मांगी? अंजलि: मुझे ऐसा लगता है कि अभी इलेक्शन आ रहे हैं। इलेक्शन में भी पवन सिंह का कुछ है। शायद वह चुनाव लड़ने वाले हैं। शायद यह उन पर उल्टा ही पड़ गया है। मुझे नहीं मालूम कि यह उनका पब्लिक सिटी स्टंट था या कुछ और… क्योंकि मेरे साथ बैक स्टेज पर ऐसी कोई हरकत उन्होंने नहीं की थी, कोई बदतमीजी भी नहीं की थी। शूट करने के दौरान भी सब ठीक रहा। मतलब शूट करने के दौरान भी मुझे ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं हुई।
एक्ट्रेस अंजलि को लेकर इस तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।
सवाल: अब सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है? अंजलि: बहुत ट्रोलिंग हो रही है। पुराने गानों की क्लिप काट-काटकर पोर्न स्टार कह रहे हैं। 2015 का एक सॉन्ग “सॉलिड बॉडी” और एक “इश्क” सॉन्ग किया था, जो वाटर पूल के अंदर था, जिनके स्क्रीनशॉट से मुझे बदनाम किया जा रहा है। गंदी गालियां दी जा रही हैं। बार-बार मेरा फ्रेंड सर्कल, परिवार और अन्य लोग, मुझे वह पोस्ट निकाल कर भेज रहे हैं। मुझे बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है, मेरे परिवार को भी बहुत अजीब लग रहा है, ये सब जो लिखा जा रहा है।
सवाल: क्या यह सब पवन कुमार की PR टीम कर रही है? अंजलि: बिल्कुल। किसी ने मुझे लिखा – “आपने सही कहा था, उनकी PR टीम बहुत स्ट्रॉन्ग है, अब देखिएगा क्या होता है”। और वाकई दो दिन बाद ही हर जगह मेरी बदनामी शुरू हो गई। मुझे कई फेक आईडी से धमकी भी मिल रही हैं।
सवाल: तो क्या आप पुलिस में FIR करवाएंगी? अंजलि: हां, ट्रोलिंग करने वालों के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाऊंगी। मेरे पास सारे स्क्रीनशॉट और सबूत हैं। यह सिर्फ मेरी नहीं, हर लड़की की लड़ाई है। अभी तो मैं सिर्फ देख रही हूं कि ये लोग किस हद तक जाएंगे। हां, मैं पवन के खिलाफ भी शिकायत जरूर करती, लेकिन अगर वह सॉरी नहीं बोलते तो। उन्होंने सॉरी बोल दिया है। अगर मैं मामला भी दर्ज करवाती तो अंतिम स्टेप पर जाकर भी पवन कुमार से सॉरी ही बुलवाया जाता।
सवाल: क्या पब्लिसिटी के लिए ऐसा करने का आरोप भी झेलना पड़ा? अंजलि: हां, कई लोग कह रहे हैं कि ये सब मैंने पब्लिसिटी के लिए किया। लेकिन मैं पूछना चाहती हूं – मैंने कहां वीडियो वायरल किया? वो तो उन्हीं की टीम ने किया। मैं तो सुबह उठी और देखा ये सब वायरल हो चुका है।
सवाल: लाइव शो में तुरंत प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी? अंजलि: मुझे उस वक्त लगा कि मेरी ब्लाउज का कोई टैग कमर पर लगा है। मैं समझ नहीं पाई कि उन्होंने जानबूझकर किया या नहीं। साथ ही वहां पूरा माहौल उनका था – मीडिया, पुलिस, स्टाफ… सब। मुझे डर था कि कोई अनहोनी न हो जाए। लखनऊ और कानपुर ऐसी जगह है, जहां पर मिनट में गोलियां चल जाती हैं। मुझे डर था कि अगर उस वक्त मेरे साथ बेशक कुछ ना होता, लेकिन मेरे साथ जो लोग थे, उनको कहीं कुछ कर दिया जाता तो। उस वक्त मुझे यह सही नहीं लगा था कि ऐसे पंगे लिए जाएं। इसलिए मैं शांत रही और दिल्ली आकर सोच-समझकर बात रखी।
सवाल: क्या महिला कलाकार हर जगह असुरक्षित हैं? अंजलि: बिल्कुल। महिलाएं सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। चाहे निक्की नोएडा कांड हो, मनीषा का केस हो… सब आम महिलाएं थीं। फर्क इतना है कि इंडस्ट्री में अगर कुछ होता है तो वो जल्दी बाहर आ जाता है।
सवाल: हरियाणा में भी ऐसा कुछ हुआ है कभी? अंजलि: हरियाणा में भी होता है, लेकिन उनके साथ, जो खुद अश्लीलता करते हैं। रागिनी करते समय सूट हटाकर, दुपट्टा गिराकर जब कोई खुद ही खुद को एक्सपोज करता है, तो लोग उन्हें गलत समझते हैं। मेरे 15 साल के करियर में हरियाणा में कभी ऐसी घटना नहीं हुई।
सवाल: वर्तमान में कौन-कौन से प्रोजेक्ट चल रहे हैं? अंजलि: हाल ही में मेरा “आलू मटर” गाना आया है, जो वायरल हो रहा है। भोजपुरी में “सइयां सेवा करें” पवन सिंह के साथ किया था। मासूम शर्मा के साथ भी गाना आया है। इसके अलावा एमएक्स प्लेयर की एक वेब सीरीज में मैंने लीड रोल किया है, जिसमें मल्लिका शेरावत भी हैं। दिल्ली की पीतमपुरा की रामलीला में मैं हर साल सीता का रोल करती हूं, उसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
सवाल: मुंबई में काम करके कैसा अनुभव रहा? अंजलि: मुंबई में काम किया लेकिन वो अपनापन नहीं मिला। वहां सिर्फ काम और स्वार्थ होता है। हरियाणा और पंजाब में लोग दिल से जुड़े होते हैं। मुंबई इंडस्ट्री में नशा बहुत होता है, वो सब मेरे बस का नहीं है।
सवाल: आगे क्या सोच रही हैं? अंजलि: मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगी – अब अगर किसी ने इस तरह से मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की, तो मैं चुप नहीं बैठूंगी। केस करूंगी, सबूत हैं मेरे पास। ये मेरी इज्जत का सवाल है और मैं अब पीछे नहीं हटने वाली।
भोजपुरी एक्टर की हरकत के बाद सोशल मीडिया पर अपनी बात रखतीं एक्ट्रेस अंजलि राघव।
कमर छूने से लेकर माफी और फिर ट्रोलिंग तक के 4 दिन…
- 29 अगस्त की शामः लखनऊ के एक म्यूजिक शो में अंजलि राघव और पवन सिंह की स्टेज परफॉर्मेंस थी। इसी परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर पर हाथ फेरा, जो कैमरे में कैद हो गया।
- 30 अगस्त सुबह: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। अंजलि ने पहली बार प्रतिक्रिया दी और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि यह हरकत अनएक्सपेक्टेड थी। शुरुआत में “टैग” समझा, इसलिए स्टेज पर कुछ नहीं बोला। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी।
- 30 अगस्त शामः अंजलि की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हुई। पुराने गानों की क्लिप काटकर लगाई गई। इसमें उन्हें पोर्न स्टार तक लिखा गया।
- 31 अगस्त सुबह: पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी। लिखा: “मेरा इरादा गलत नहीं था, अगर अंजलि जी को बुरा लगा तो मैं क्षमा मांगता हूं। हम कलाकार हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।”
- 31 अगस्त दोपहर: अंजलि ने उस माफी को शेयर करते हुए लिखा – “हां, इन्होंने गलती मानी है और मैंने माफ किया।” इसके बाद अंजलि पर पवन सिंह की PR टीम द्वारा स्टोरी एडिट करने का दबाव डाला गया। कहा गया कि “गलती मानी” की जगह सिर्फ “थैंक यू” लिखें।
लखनऊ वाली घटना के बाद पवन सिंह ने अपने इंस्टा आईडी पर यह स्टोरी शेयर की थी।
पवन की स्टोर के बाद अंजलि ने भी उन्हें माफ करने की बात करते हुए पोस्ट डाली थी।
महिला आयोग से पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की उठी चुकी मांग भोजपुरी स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजलि राघव के विवाद की ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ी निंदा करते हुए एक्शन लिए जाने की मांग की है। AICWA ने अंजली राघव की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं।
एसोसिएशन ने कहा कि वह अंजली के साथ खड़ा है और पवन सिंह के खिलाफ उनके किसी भी कानूनी या प्रोफेशनल कदम का पूरा समर्थन करेगा। एसोसिएशन ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से भी अपील की है कि वह तुरंत इस मामले पर संज्ञान ले। संगठन का कहना है कि ऐसे मामलों से न केवल महिलाओं का अपमान होता है बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि खराब करते हैं।
———————-
अंजलि राघव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….
हरियाणवी एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ी:बिहार के एक्टर ने गलत तरीके से कमर पर छुआ; बोलीं- हरियाणा होता तो पब्लिक जवाब देती
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सरेआम भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अंजलि की कमर छुई। जिससे वे काफी परेशान हुईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पवन सिंह अंजलि की कमर छूते दिख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि टीचर बनना चाहती थीं:अस्पताल की आग में पिता की मौत से टूटा सपना; भोजपुरी स्टार ने कमर छूने पर माफी मांगी
सॉलिड बॉडी, हाय नी मेरी मोटो और 36 फोन जैसे हरियाणवी गीतों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्टिंग और डांसिंग का शौक रखने वाली अंजलि कभी इस फील्ड में आना ही नहीं चाहती थीं। वे तो टीचर बनना चाहती थीं। मगर, पिता की अस्पताल में लगी आग में जलने से हुई मौत और कुछ अन्य घटनाओं से उन्हें अपने सपने को तोड़ना पड़ा। यह बात अंजलि ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। (पूरी खबर पढ़ें)