Investors are rich, buyers are away from the market | निवेशक मालामाल, खरीदार बाजार से दूर: पहली…

बीते आठ महीनों में सोने और चांदी की कीमत में तूफानी तेजी के बीच सोमवार को जयपुर में 22 कैरेट जेवराती सोना पहली बार ₹1 लाख रु. प्रति दस ग्राम के पार निकल गया है, ताे चांदी भी 1.28 लाख रु. प्रति किलोग्राम के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे निवेशक मालाम
.
31 दिसंबर, 2024 को जयपुर में शुद्ध सोना 78,300 प्रति 10 ग्राम था, जाे एक सितंबर काे 1,07,400 पर पहुंच गया। वहीं, 22 कैरेट जेवराती सोना 73100 से बढ़कर 100100 रु. प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी 8 माह में 88,400 प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1,28,000 प्रति किलोग्राम हाे गई। शेष | पेज 4
उधर, सोमवार काे एक दिन में सोना 1.03% तथा चांदी 3.31% महंगी हुई है। एक दिन में 24 कैरेट सोने के दाम 1100 व 22 कैरेट के 1000 प्रति 10 ग्राम और चांदी के 4100 रु. प्रति किलोग्राम बढ़ें। कीमत वृद्धि से आभूषणों की फुटकर बिक्री घटी है।
भास्कर एक्सपर्ट- मनीष खूंटेटा उपाध्यक्ष, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर
सोने-चांदी की तूफानी तेजी के पीछे वैश्विक कारण जिम्मेदार हैं। वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका, बढ़ती महंगाई, केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद, अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव और रूस-यूक्रेन तथा मध्य पूर्व में जारी भू-राजनीतिक तनाव से निवेशक को शेयर बाजार जैसे जोखिम वाले क्षेत्रों से पैसा निकालकर सोने और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्प में लगा रहे हैं।
आगे…तेजी जारी रहेगी फिलहाल सोने-चांदी में तेजी रहेगी। कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि मौजूदा उछाल के बाद एक छोटी अवधि में कीमत में कमी से इनकार नहीं किया जा सकता है। सोना 1.10 लाख रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 1.30 लाख/किलो पहुंच सकती है।
कीमत वृद्धि %, सोना प्रति दस ग्राम रु. में।