Mangalvaar Puja: हनुमान जी की कृपा और मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय!…

Mangalvaar Puja: हिंदू शास्त्र में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता और ग्रह को समर्पित है. जिसमें से मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी और मंगल ग्रह का माना जाता है. इस दिन को शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक भी माना गया है.
शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और व्रत रखने से सारे दुख दूर होते हैं. साथ ही साथ ग्रह दोष और शनि के प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है.
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का महत्व
स्कंद पुराण में बताया गया है कि मंगलवार के दिन ही बजरंगबली का जन्म हुआ था. जिससे इस दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना करना बहुत फलदायी माना गया है. बजरंगबली को भक्ति, साहस और शक्ति का रूप माना जाता है.
इनकी पूजा करने या नाम लेने मात्र से ही भक्तों के जीवन से भय, बाधाएं और रोग-दोष दूर हो जाते हैं.
मंगलवार है मंगल ग्रह से जुड़ा
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनानायक कहा गया है. यह सभी ग्रहों को साथ जोड़कर रखता है. मंगल को पराक्रम, ऊर्जा और साहस से जुड़ा ग्रह माना गया है. यदि इस ग्रह कि स्थिति कुड़ली में अशुभ हो तो जीवन में विवाह में देरी, पारिवारिक दिक्कतें और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है.
मंगलवार की पूजा से मिलने वाले लाभ
धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन व्रत और पूजन करने से व्यक्ति को शनि दोष से मुक्ति मिल सकती है. कहा जाता है कि जब कोई भक्त श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा करता है, तो शनि देव भी प्रसन्न हो जाते हैं.
इसका कारण यह है कि शनिदेव ने स्वयं बजरंगबली को वचन दिया था कि उनके भक्त को वह कभी कष्ट नहीं देंगे.
मंगल दोष के निवारण के उपाय
जिन लोगों की जन्मकुंडली में मंगल दोष या मांगलिक दोष होता है, उनके लिए मंगलवार का व्रत विशेष फलदायी माना जाता है. इस दिन लाल चंदन, लाल पुष्प, गुड़, मसूर दाल और तांबे के पात्र का दान करने से मंगल ग्रह की शांति होती है और शुभ परिणाम मिलते हैं.
साथ ही, यदि भक्त हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल और चोला अर्पित करता है तथा मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करता है, तो जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का मार्ग प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.