राज्य

Trains will change route due to AUB work on Degana-Phulera section | डेगाना-फुलेरा सेक्शन पर…

उत्तर पश्चिम रेलवे के डेगाना-फुलेरा रेलखंड पर आयूबी (अंडर ब्रिज) निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भारी वर्षा के कारण कई रेल या तो रद्द हो रही हैं या मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित हो र

.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार जोधपुर मंडल पर डेगाना-फुलेरा रेलखंड के गच्छीपुरा-डेगाना स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 60 पर आयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते निम्नलिखित ट्रेनें बदले रूट से संचालित की जाएगी।

मार्ग परिवर्तित होने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल, जो 6 अक्टूबर को जोधपुर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी लूनी, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर, जो 5 अक्टूबर को भोपाल से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-लूनी-जोधपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जं., लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर, जो 5 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-लूनी-जोधपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जं., लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

सूरतगढ़-जयपुर रूट भी प्रभावित

  • गाड़ी संख्या 19720 सूरतगढ़-जयपुर, जो 6 अक्टूबर को सूरतगढ़ से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-रतनगढ़-चूरू-सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी नापासर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन होगी देरी से

  • गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो 6 अक्टूबर 2025 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह जयपुर मंडल पर 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट (विलंब से) रहेगी।

जम्मू में भारी बारिश से रेल सेवाएं रद्द

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या हो गई है। इससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रैक की कमी के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित दो महत्वपूर्ण रेलसेवाएं रद्द करनी पड़ी हैं।

गाड़ी संख्या 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा 2 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा भी 2 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी।

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जांच करें। मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रा समय में भी बदलाव हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button