राज्य

Independence Day Celebration in Dausa | दौसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह: कलेक्टर ने शहीद स्मारक…

दौसा में स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है

दौसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर सुबह 8 बजे कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने पूर्व सैनिकों के साथ झंडारोहण किया और शहीदों को पुष्प अर्पित कर उसके बलिदान को याद किया। इसके बाद कलेक्टर ने कलेक्ट्रे

.

जिला स्तरीय समारोह पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। जहां जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह राठौड द्वारा 9 बजकर 5 मिनट पर झंडारोहण किया जाएगा। इसके बाद परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। जहां एडीएम रामस्वरूप चौहान द्वारा राज्यपाल का संदेश पठन किया जाएगा। प्रतिभाओं और वीरांगनाओं का सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

26 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

विजेन्द्र कुमार मीणा, एसडीएम लालसोट, दीनदयाल शर्मा, समन्वयक राष्ट्रीय पोषण अभियान, सुनिता शर्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता आमली की ढाणी नांगल राजावतान, कमल सिंह, पुलिस कांस्टेबल थाना पापडदा, महेश कुमार, पुलिस कांस्टेबल थाना पापडदा, स्टूडेंट हिमांशु शर्मा, किस्मत कंवर, पंकज जांगिड, दिव्या शर्मा, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, होमगार्ड स्वयंसेवक, राहुल कुमार मीणा, बीडीओ सिकराय, भरतलाल मीणा, बीडीओ रामगढ पचवारा, सुल्तान सिंह यादव, पटवारी बनावड, डॉ गोपाल गुर्जर, मेडिकल आफिसर खेडला बुजुर्ग, मौसम मीणा, एएनएम बैजूपाडा, पिंकी खटीक, पाली दरवाजा महवा, अशोक मीणा, सहायक निदेशक कृषि​ विस्तार दौसा, मुन्ना, सफाई कर्मचारी, योगेश पारीक, सहायक प्रोग्रामर, डीओआइटी, रामोतार बैरवा, कालाखोह, नीरज कुमार वर्मा, सहायक जेवीवीएनएल, भोलीराम मीणा, प्रधानाचार्य राउमावि छारेडा, तमन्ना राजीविका महिला सर्वागींण समिति जसोता, विजय कुमार गुप्ता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सीमा बैरवा, सहायक फोरेस्टर रानौली और ज्ञान सिंह स्वर्णकार, लिपिक डीजे कोर्ट दौसा को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button