राष्ट्रीय

Independence Day 2025: जय हिंद! आजादी की सालगिरह पर पीएम मोदी का देश के नाम पहला मैसेज, जानें…

आज भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले. जय हिंद!

इस वर्ष की थीम नया भारत रखी गई है, जो 2047 तक विकसित भारत के विज़न को साकार करने के संकल्प को दर्शाती है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ध्वजारोहण और राष्ट्र के नाम संबोधन है.

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
79वें स्वतंत्रता दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं. साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 79वां स्वतंत्रता दिवस पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन केवल हमारी स्वतंत्रता का उत्सव ही नहीं, बल्कि उन अनगिनत वीरों के साहस, त्याग और सर्वोच्च निस्वार्थता का पावन स्मरण है जिन्होंने हमें स्वतंत्र भारत का गौरव प्रदान किया. आइए, हम उनके आदर्शों से प्रेरणा लें और एक सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए मिलकर काम करें.

ये भी पढ़ें:  Independence Day 2025 PM Modi Live: 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा भारत, पीएम मोदी लाल किला पहुंचे, कुछ देर में देश के नाम होगा संबोधन



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button