राज्य

Contract workers who were draining out waterlogging in Nagaur were beaten up | नागौर में जलभराव…

नागौर में आज जलभराव की निकासी में लगे ठेकाकर्मियों से शराब में धुत्त 5-6 युवकों ने मारपीट कर दी। युवकों ने मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों के डंडे भी छीन लिए और डीजल से भरे 4 ड्रम भी फेंक दिए। सूचना मिलने पर नगर परिषद कमिश्नर एसडीएम गोविंद सिंह भींचर मौके

.

दरअसल नागौर में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पंप सैट लगाए हुए हैं। अलग-अलग इलाकों में पंप सैट लगाकर बरसाती पानी की निकासी की जा रही है। आज रात साढ़े 8 बजे पानी निकासी में लगे ठेकाकर्मियों ने डीजल पंप सैट बंद करके इलेक्ट्रिक पंप सैट शुरू कर दिए। इसी बीच नकास गेट के पास डीजल पंप सैट को जबरदस्ती चालू करवाने के लिए कुछ युवक पहुंच गए। इन युवकों ने ठेकाकर्मियाें और नगर परिषद के कार्मिकों के साथ मारपीट की।

नगर परिषद कमिश्नर एसडीएम गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि शराब के नशे में धुत्त आधा दर्जन युवकों ने जलभराव की निकासी में लगे नगर परिषद के जेईएन और ठेकाकर्मियों के साथ काफी मारपीट की। इस दौरान बदमाश युवकों ने पुलिस के डंडे छीनकर भी वार किए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। शहर में गहराई जलभराव की समस्या के समाधान में बाधा डालने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button