राज्य

Electricity theft detected by taking photographs using drone | ड्रोन से फोटोग्राफी कर बिजली…

झालावाड़ में जयपुर विद्युत वितरण निगम ने सोमवार को 60-70 अवैध कनेक्शन हटाए।

झालावाड़ में जयपुर विद्युत वितरण निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 60-70 अवैध कनेक्शन हटाए। साथ ही 14 लोगों के खिलाफ वीसीआर दर्ज की गई। विभाग ने ड्रोन से फोटोग्राफी कर बिजली चोरी का पता लगाया था।

.

विभाग ने आईटीआई कच्ची बस्ती, संजय कॉलोनी गांवघेर, पीलखाना, हबीबनगर, इमामबाड़ा और धनवाड़ा क्षेत्र में ड्रोन से फोटोग्राफी कर बिजली चोरी का पता लगाया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए करीब 60-70 अवैध कनेक्शन हटाए गए। साथ ही 14 लोगों के खिलाफ वीसीआर दर्ज की गई। इस दौरान सहायक अभियंता महेंद्र मालव, अभिषेक कुमार सिंह, कनिष्ठ अभियंता मधुबाला सिन्हा और विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना झालावाड़ की टीम मौजूद रही।

विभाग ने 4 सितंबर को नए विद्युत कनेक्शन के लिए शिविर लगाने की घोषणा की है। यह शिविर रीको जीएसएस बनास स्टोन के पास लगेगा। आईटीआई कच्ची बस्ती और संजय कॉलोनी गांवघेर के लोग इस शिविर में नए कनेक्शन ले सकेंगे। शिविर में पुराने कटे हुए डीसी/पीडीसी उपभोक्ताओं की बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button