तान्या देओल की 10 खूबसूरत तस्वीरें, बॉबी देओल की बीवी की 5वीं फोटो देख कहेंगे- इनके आगे पूरा…

तान्या देओल का स्टाइल हमेशा क्लासी और रॉयल रहा है. चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट हो या मॉडर्न लुक, वे हर अंदाज़ में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल सिर्फ एक स्टार वाइफ नहीं, बल्कि एक इंटीरियर डिज़ाइनर, फैशन आंत्रप्रेन्योर भी हैं.
दोनों की पहली मुलाकात मुंबई के एक कैफ़े में हुई थी, जहाँ बॉबी ने उन्हें पहली नज़र में पसंद कर लिया. कुछ महीनों की रोमांटिक मीटिंग के बाद 1996 में दोनों ने एक लैविश पंजाबी शादी की, जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए.
तान्या ने इंटीरियर डिज़ाइन का कोर्स करने के बाद द गुड अर्थ नाम से लग्ज़री फ़र्निशिंग बिज़नेस शुरू किया और कुछ फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का काम भी किया. उनकी पहचान सिर्फ बिज़नेस तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि वे एक मजबूत फैमिली बैकग्राउंड से भी आती हैं.
उनके पिता देवेंद्र आहूजा मशहूर इन्डस्ट्रियलिस्ट थे और उनके निधन के बाद तान्या को करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली. हालांकि इस दौरान फैमली डिस्प्यूट भी सामने आए, लेकिन बॉबी हर वक्त उनके साथ खड़े रहे.
तान्या भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हों, लेकिन उनकी खूबसूरती और ग्रेसफुल अंदाज़ किसी भी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है.
इन तस्वीरों में तान्या का हर लुक बिल्कुल खास है कहीं वे स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स में दिख रही हैं तो कहीं ट्रेडिशनल अंदाज़ में अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा रही हैं.
इन तस्वीर में उनकी नैचुरल ब्यूटी साफ झलक रही है. तान्या का ग्रेस उन्हें बाकी स्टार वाइव्स से अलग पहचान दिलाता है.
यही वजह है कि फैंस उन्हें सिर्फ बॉबी देओल की पत्नी नहीं, बल्कि एक स्टाइल और एलिगेंस की मिसाल मानते हैं. उनकी ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि असली खूबसूरती सिर्फ ग्लैमर में नहीं, बल्कि पर्सनालिटी, नैचुरल ब्यूटी और सिंपलीसिटी में छिपी होती है.
तान्या देओल सिर्फ बॉबी देओल की पत्नी ही नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जो अपनी पर्सनैलिटी से पूरे बॉलीवुड की हसीनाओं को मात दे सकती हैं.
Published at : 01 Sep 2025 04:22 PM (IST)
Tags :