Paytm Share Price Today; RBI Payment Aggregator Licence | Business News | पेटीएम के शेयर में 3%…

नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
पेटीएम को फिर से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की इजाजत मिलने के बाद इसके शेयर में आज यानी 13 अगस्त को तेजी रही। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 31.60 रुपए (2.82%) चढ़कर 1,151.60 रुपए पर बंद हुआ।
इससे पहले कल यानी 12 अगस्त को RBI ने पेटीएम को फिर से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की इजाजत दी थी। यह जानकारी वन97 कम्युनिकेशंस ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
RBI ने पहले पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज पर नए व्यापारी जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इसके चलते कंपनी नए व्यापारियों को पेमेंट कलेक्ट करने की सुविधा नहीं दे पा रही थी। अब रोक हटने के बाद कंपनी फिर से नए व्यापारी जोड़ सकेगी।
पेमेंट एग्रीगेटर क्या होता है? अब कोई ग्राहक किसी दुकानदार या व्यापारी को UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करना चाहता है, तो दुकानदार को पैसे सीधे लेने और सुरक्षित रखने के लिए एक सिस्टम चाहिए होता है। यहीं पर पेमेंट एग्रीगेटर आता है। पेमेंट एग्रीगेटर (जैसे पेटीएम, फोनपे, पेयू) ग्राहक से पैसा लेता है।
उस पैसे को एस्क्रो अकाउंट (एक खास बैंक अकाउंट जिसमें बिजनेस का पैसा सुरक्षित रखा जाता है) में रखता है। फिर तय समय पर वो पैसा दुकानदार या व्यापारी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। आपको अलग-अलग पेमेंट सिस्टम से जुड़ने का झंझट नहीं करनी पड़ता, एग्रीगेटर सब एक जगह मैनेज करता है।
1 साल में 127% चढ़ा पेटीएम का शेयर पेटीएम का शेयर बीते एक साल में 127% चढ़ा है। वहीं, 6 महीने में 52% और इस साल अब तक 18% चढ़ चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 74 हजार करोड़ रुपए है।
2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है।