राज्य

Young man cuts dog’s puppies with a knife, VIDEO | युवक ने कुत्ते के पिल्लों को चाकू से काटा,…

जोधपुर में कुत्तों के मासूम बच्चों से निर्दयता का मामला सामने आया है। एक युवक ने कुत्तों के 3 बच्चों को चाकू मारे, फिर उन्हें काटा और पॉलिथीन में डालकर डस्टबिन में फेंक दिया। इसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ। वीडियो सरदारपुरा बी रोड के आसपास का बताया

.

इस पर डॉग लवर्स सरदारपुरा में एकत्रित हुए और तलाश करते हुए बी रोड स्थित गोरु स्वीट होम के पास पहुंचे, जहां डस्टबिन में तीनों पिल्लों के शव मिले। इससे गुस्साए लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया। फिर सरदारपुरा थाने पहुंचे और घेरते हुए धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस रात 11 बजे युवक को पकड़ थाने ले आई।

नेहरू पार्क निवासी अदिति बरड़िया ने इस संबंध में सदारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि इस वारदात को बी रोड निवासी आकाश खन्ना नाम के युवक ने अंजाम दिया। शनिवार देर रात 1:18 बजे उसने तीन पिल्लों की हत्या की। फिर शव का काटकर पॉलिथीन में डाल डस्टबिन में डाल दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पशुप्रेमियों ने पूछताछ की और गोरु स्वीट होम के पास से शव बरामद किए। लोगों के विरोध पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते आकाश को हिरासत में ले लिया। उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे।

वीडियो में चाकू से कुत्तों पर वार करता दिखा युवक

वायरल वीडियो में एक युवक अपने घर के बाहर बैठा नजर आया। ये वीडियो शनिवार देर रात 1:18 बजे का था। वह चाकू से पिल्लों को काटता हुआ दिखाई दिया। कुछ देर बाद वह घर में जाकर एक पॉ​लिथीन लेकर आया और पिल्लों को उसमें डालकर डस्टबिन में फेंक दिया। अंधेरा होने से ज्यादा कुछ नजर नहीं आ रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button