खेल

The Hundred Winner: नीता अंबानी की टीम ने लगातार तीसरी बार जीता द हंड्रेड का खिताब, हुई पैसों…

द हंड्रेड 2025 का खिताब ओवल इनविंसिबल्स ने जीत लिया है. सैम बिलिंग्स की कप्तानी वाली इस टीम ने फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को हराया. नीता अंबानी के मालिकाना हक़ वाली इस टीम ने लगातार तीसरी बार द हंड्रेड की ट्रॉफी अपने नाम की है. जानिए चैंपियन बनने पर टीम को क्या धनराशि मिली, फाइनल मुकाबले में क्या कुछ हुआ और इस संस्करण का हीरो कौन रहा.

द हंड्रेड 2025 के फाइनल में क्या हुआ

सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाजी विल जैक्स ने 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 41 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े. जॉर्डन कॉक्स ने 28 गेंदों में 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने 168 रन बनाए. 

जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स 142 रन ही बना सकी, हालांकि मार्कस स्टोइनिस ने संघर्ष किया और विस्फोटक पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. स्टोइनिस ने 38 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौकों की मददद से 64 रन बनाए. ओवल इनविंसिबल्स ने 26 रनों से फाइनल को जीत लिया. नाथन साउटर को फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, उन्होंने 20 गेंदों के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने टॉप 3 बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाया था.

ओवल इन्विंसिबल ने लगातार तीसरी बार जीता खिताब

ये द हंड्रेड टूर्नामेंट का पांचवा संस्करण था. लगातार तीसरी बार है जब ओवल इनविंसिबल्स चैंपियन बनी है, इस टीम ने 2023 में मेनचेस्टर ऑरिजिनल्स और 2024 में साउथर्न ब्रेव को हराकर खिताब जीता था. इससे पहले ट्रेंट रॉकेट्स भी एक बार खिताब जीत चुकी है.

द हंड्रेड विनर्स लिस्ट

  • 2021- साउथर्न ब्रेव
  • 2022- ट्रेंट रॉकेट्स
  • 2023- ओवल इन्विंसिबल 
  • 2024- ओवल इन्विंसिबल 
  • 2025- ओवल इन्विंसिबल

जॉर्डन कॉक्स इस सीजन के हीरो

ओवल इनविंसिबल्स टीम के लिए खेल रहे ओवल इन्विंसिबल इस संस्करण के हीरो रहे, जिन्होंने फिनालमे भी 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे, उन्होंने 9 पारियों में 367 रन बनाए. उन्होंने 9 में से 3 बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली. इस मामले में उनके साथ सिर्फ जोस बटलर रहे, उन्होंने भी 3 हाफ सेंचुरी जड़ी. जॉर्डन को द हंड्रेड 2025 का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.

द हंड्रेड 2025 चैंपियन को कितनी धनराशि मिली?

नीता अंबानी के मालिकाना हक़ वाली ओवल इनविंसिबल्स टीम को द हंड्रेड 2025 का खिताब जीतने पर करीब भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपये रुपये मिले हैं. प्लेयर ऑफ़ द सीरीज जॉर्डन कॉक्स को 6 लाख रुपये अलग से मिले हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button