क्या है यूक्रेन संग जंग की असली वजह? पुतिन ने SCO समिट में कर दिया बड़ा खुलासा

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2025 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों पर गंभीर आरोप लगाए. पुतिन ने कहा कि पश्चिम लगातार यूक्रेन को नाटो (NATO) में शामिल करने की कोशिश कर रहा था और यही इस युद्ध की मुख्य वजहों में से एक है.
ट्रंप के साथ बैठक का जिक्र
Reuters के मुताबिक, पुतिन ने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाल ही में हुई शिखर बैठक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस बैठक के नतीजों पर उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य देशों के नेताओं के साथ चर्चा की है. हालांकि, अब तक उस बातचीत से युद्धविराम (Ceasefire) को लेकर कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है.
पुतिन ने स्पष्ट किया रूस का सुरक्षा सिद्धांत
पुतिन ने स्पष्ट किया कि रूस हमेशा इस सिद्धांत पर कायम रहा है कि कोई भी देश अपनी सुरक्षा दूसरे देश की कीमत पर सुनिश्चित नहीं कर सकता. उनके मुताबिक, पश्चिमी देशों की रणनीति इस सिद्धांत के खिलाफ जाती है और यही टकराव का कारण बनी है.
यूक्रेन ने खारिज किया पुतिन का तर्क
एससीओ शिखर सम्मेलन में दिए गए अपने भाषण में पुतिन ने कहा कि रूस इस सिद्धांत का पालन करता है कि कोई भी देश अपनी सुरक्षा दूसरे देश की कीमत पर सुनिश्चित नहीं कर सकता.
वहीं, यूक्रेन सरकार ने पुतिन के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. यूक्रेन का कहना है कि 2022 में रूस द्वारा किया गया हमला एक सुनियोजित क्षेत्रीय कब्जे की कोशिश थी, जिसका नाटो से कोई लेना-देना नहीं था. कीव ने जोर देकर कहा कि रूस पहले से ही यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने की रणनीति बना रहा था.
SCO समिट में यूक्रेन युद्ध बना चर्चा का विषय
तियानजिन में चल रहे दो दिवसीय SCO शिखर सम्मेलन में यूक्रेन युद्ध और वैश्विक सुरक्षा मुद्दे सबसे अहम एजेंडा बने हुए हैं. इसमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस सहित 8 सदस्य देश और कई साझेदार देश हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-