iPhone 17 सीरीज को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, गायब हो सकता है यह फीचर, तैयारी में जुटी ऐप्पल

iPhone 17 सीरीज इसी महीने लॉन्च होने जा रही है और उससे पहले इससे जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब पता चला है कि आईफोन 17 सीरीज के मॉडल से सिम कार्ड ट्रे गायब रह सकती है. अमेरिका में ऐप्पल ने पहले से ही फिजिकल सिम कार्ड के लिए स्लॉट देना बंद कर रखा है. इस बार यूरोपीय देशों में बिकने वाले आईफोन से फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट हटाया जा सकता है. इसके बाद यूजर्स को ई-सिम के आसरे रहना पड़ेगा.
कर्मचारियों के लिए जरूरी की गई ट्रेनिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल ने यूरोप में अपने ऑथोराइज्ड रिसेलर्स के कर्मचारियों को 5 सितंबर तक ई-सिम से जुड़ा एक ट्रेनिंग कोर्स पूरा करने को कहा है. 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज लॉन्च हो जाएगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस बार यूरोपीय संघ के देशों में बिकने वाले आईफोन मॉडल्स में केवल ई-सिम का ऑप्शन देगी. बता दें कि यूरोपीय संघ में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली और हंगरी समेत 27 देश हैं. यूरोप के अलावा अन्य देशों में भी नए आईफोन में केवल ई-सिम का ऑप्शन मिल सकता है.
सिर्फ ई-सिम सपोर्ट करेगा एयर मॉडल
9 सितंबर को लॉन्च होने वाली सीरीज में अल्ट्रा-स्लिम आईफोन 17 एयर मॉडल भी शामिल होगा. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह मॉडल केवल ई-सिम को सपोर्ट करेगा. इसमें फिजिकल सिम स्लॉट नहीं मिलेगा. इसके अलावा चीन और भारत समेत कई मार्केट्स को छोड़कर अधिकतर देशों में बाकी मॉडल भी केवल ई-सिम सपोर्ट के साथ आ सकते हैं.
अमेरिका में बेचे जा रहे केवल ई-सिम वाले आईफोन
अमेरिका में आईफोन 14 और उसके बाद के सभी मॉडल केवल ई-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं. 2022 में आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च करते हुए ऐप्पल ने eSIMs को अधिक सुरक्षित बताते हुए प्रमोट किया था. ई-सिम को फोन से हटाया नहीं जा सकता. ऐसे में चोरी या गुम होने की स्थिति में इसे ढूंढना आसान हो जाता है. आईफोन में एक साथ 8 ई-सिम को मैनेज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
चीन के वैज्ञानिकों का कमाल, बना लिया ‘डार्विन मंकी’, जानिए अब क्या होगा