अन्तराष्ट्रीय

SCO समिट में भारत की बड़ी जीत, शहबाज के सामने पाकिस्तान की फजीहत, डिक्लेरेशन में पहलगाम हमले की…

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में पाकिस्तान की फजीहत हो गई है. एससीओ समिट में शामिल सदस्य देशों ने इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले कड़ी निंदा की है. सदस्य देशों ने आतंकवाद के मसले पर भारत का साथ दिया है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी समिट का हिस्सा हैं. उनके सामने डिक्लेरेशन में आतंकवाद और पहलगाम हमले को शामिल किया गया.

तियानजिन के घोषणा पत्र में कहा गया, सदस्य देशों ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. सदस्य देशों ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की है और यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मानदंड स्वीकार्य नहीं होंगे. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भी कहा है.

आतंकवाद के मसले पर एससीओ समिट में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने समिट में आतंकवाद को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद का दंश झेल रहा है और पहलगाम हमला मानवता पर हमला है. शंघाई सहयोग परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “आतंकवाद और अलगाववाद बड़ी चुनौतियां हैं. कोई देश, कोई समाज अपने आप को इससे सुरक्षित नहीं समझ सकता, इसलिए आतंकवाद से लड़ाई में भारत ने एकजुटता पर बल दिया है. इसमें एससीओ ने भी बड़ी भूमिका निभाई है.”

पुतिन के साथ पीएम मोदी की खास मीटिंग

प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ खास मीटिंग करेंगे. अहम बात यह है कि समिट में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन एक ही कार से साथ रवाना हुए. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चल रही तनातनी के बीच पीएम मोदी का चीन दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

भारत की पहल को एससीओ समिट में मिली मान्यता

एससीओ समिट में भारत की पहल को मान्यता दी गई. घोषणापत्र में ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की थीम को समर्थन दिया गया. इसके अलावा, सदस्य देशों ने 3 से 5 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में आयोजित हुए 5वें एससीओ स्टार्टअप फोरम के परिणामों का स्वागत भी किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button