खेल

Largest Victories in Asia Cup: एशिया कप की टॉप 5 सबसे बड़ी जीत, भारत ने तो इतने रन बना दिए…

Largest Victories in Asia Cup: एशिया कप (ODI) का इतिहास ऐसे कई एकतरफा मुकाबलों का गवाह रहा है, जब भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों ने अपने विरोधियों को पूरी तरह से दबा दिया. चाहे बात हो मजबूत टीमों की या अपेक्षाकृत कमजोर विरोधियों की, दोनों एशियाई दिग्गजों ने कई बार बड़े अंतर से मैच जीतकर टूर्नामेंट पर अपनी पकड़ साबित की है. सबसे बड़ी जीतों के आंकड़े बताते हैं कि रनों के अंतर से भारत और पाकिस्तान का दबदबा अब तक कायम है.

भारत बनाम हांगकांग (करांची, 25 जून 2008)

एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत भारत के नाम है. 25 जून 2008 को कराची में खेले गए मैच में भारत ने हांगकांग के खिलाफ 375 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. जवाब में हांगकांग की टीम 36.5 ओवर में सिर्फ 118 रन ही बना पाई और भारत ने मुकाबला 256 रनों से जीत लिया था. यह अब तक एशिया कप का सबसे बड़ा अंतर है.

पाकिस्तान बनाम नेपाल (मुल्तान, 30 अगस्त 2023)

पाकिस्तान ने भी एशिया कप में कई बार दबदबा दिखाया है. सबसे हालिया उदाहरण 30 अगस्त 2023 का है, जब मुल्तान में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान ने 343 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम की शानदार पारी और इफ्तिखार अहमद की आतिशी बल्लेबाजी से टीम का स्कोर बड़ा हुआ. लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की पूरी टीम सिर्फ 104 रन पर सिमट गई और पाकिस्तान ने 238 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की.

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (ढाका, 2 जून 2000) 

पाकिस्तान ने एशिया कप 2000 में भी बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. 2 जून 2000 को ढाका में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 321 रनों का अंबार लगा दिया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम मात्र 88 रन पर ही ढेर हो गई और पाकिस्तान ने मुकाबला 233 रनों से अपने नाम कर लिया था.
 
भारत बनाम पाकिस्तान (कोलंबो, 10 सितम्बर 2023) 

10 सितंबर 2023 को कोलंबो में खेला गया भारत-पाकिस्तान मैच एशिया कप की यादगार भिड़ंतों में शामिल हो गया है. भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल की शतकीय पारियों के दम पर 357 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ही सिमट गई और भारत ने मुकाबला 228 रनों से जीत लिया था

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (चटगांव, 29 अक्टूबर 1988) 

पाकिस्तान ने पहले भी बांग्लादेशी टीम को आड़े हाथों लिया था. 29 अक्टूबर, 1988 को चटगांव में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 285 रन बनाए और बांग्लादेश को 112 रन पर ही रोककर 173 रनों की जीत दर्ज की थी

इन आंकड़ों से साफ है कि एशिया कप में टॉप 5 की सबसे बड़े अंतर की जीतें सिर्फ भारत और पाकिस्तान के नाम दर्ज हैं. जहां भारत ने हांगकांग और पाकिस्तान पर दबदबा बनाया, वहीं पाकिस्तान ने नेपाल और बांग्लादेश को बड़े अंतर से मात दी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button