मनोरंजन
Param Sundari Box Office Day 3: ‘परम सुंदरी’ ने संडे को उड़ाया गर्दा, एक या दो नहीं 23 फिल्मों…

<p style="text-align: justify;">सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक हुई थी लेकिन इसने वीकेंड पर अच्छा कारोबार किया है. फिल्म की कमाई में शनिवार के बाद रविवार को भी तेजी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किय़ा है?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?</strong> <br />तुषार जलोटा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ में एक नॉर्थ के लड़के परम और साउथ की लड़की सुंदरी की प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है. परम अपनी सोलमेट से मिलने के लिए केरला पहुंचता है और यहां उसे सुंदरी से प्यार हो जाता है. इस क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. वीकेंड पर तो फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरो में भीड उमड़ पड़ी. खासतौर पर इस मूवी को दिल्ली, यूपी और साउथ इंडिया में पसंद किया जा रहा है. इसी के साथ इसने रिलीज के तीन दिन में अच्छी कमाई कर ली है.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए थे.</li>
<li>दूसरे दिन इसकी कमाई में 27.59 फीसदी का इजाफा हुआ और इसने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया.</li>
<li>वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को 10.25 करोड़ कमाए हैं.</li>
<li>इसी के साथ ‘परम सुंदरी’ की तीन दिन की कुल कमाई 26.75 करोड़ रुपये हो गई है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">‘<strong>परम सुंदरी’ ने 2025 की इन फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात<br /></strong>‘परम सुंदरी’ ने वीकेंड पर गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म के कलेकश्न में तो जबरदस्त उछाल देखा ही गया इसी के साथ इसने साल 2025 महावतार नरसिम्हा, सन ऑफ सरदार 2 सहित कई फिल्मों के ओपनिं वीकेंड कलेक्शन को भी मात दे दी है. कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने फिल्मों को ओपनिंग डे पर मात दी है.</p>
<ol style="text-align: justify;">
<li>सन ऑफ सरदार 2- 24.75 करोड़ रुपये</li>
<li>धड़क 2-11.97 करोड़ रुपये</li>
<li>महावतार नरसिम्हा- 16.56 करोड़ रुपये</li>
<li>निकिता रॉय- 86 लाख रुपये</li>
<li>मालिक- 15.02 करोड़ रुपये</li>
<li>आँखों की गुस्ताखियां- 1.26 करोड़ रुपये</li>
<li>मेट्रो इन दिनों- 18.65 करोड़ रुपये</li>
<li>मां- 18.43 करोड़ रुपये</li>
<li>केसरी वीर- 88 लाख रुपये</li>
<li>कंपकंपी- 92 लाख रुपये</li>
<li>द भूतनी- 4.72 करोड़ रुपये</li>
<li>फुले-1.05 करोड़ रुपये</li>
<li>ग्राउंड जीरो- 5.20 करोड़ रुपये</li>
<li>द डिप्लोमैट- 13.45 करोड़ रुपये</li>
<li>क्रेजी-4.25 करोड़ रुपये</li>
<li>सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव-1.82 करोड़ रुपये</li>
<li>मेरे हसबैंड की बीवी-5.28 करोड़ रुपये</li>
<li>बैडएस रवि कुमार-9.72 करोड़ रुपये</li>
<li>लवयापा-4.75 करोड़ रुपये</li>
<li>देवा-19.43 करोड़ रुपये</li>
<li>इमरजेंसी-12.26 करोड़ रुपये</li>
<li>आजाद-4.75 करोड़ रुपये</li>
<li>फतेह-10.71 करोड़ रुपये</li>
</ol>
<p style="text-align: justify;"><strong>परम सुंदरी का बजट कितना है?<br /></strong>मैडॉक फिल्म्स ने इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत से किया है. दो दिनों में ही इसने अपने बजट का लगभग तकरीबन 30% वसूल कर लिया है. अभी तक इसकी स्पीड अच्छी है, लेकिन 5 सितंबर, 2025 को इसे बागी 4 से कड़ी टक्कर मिलनी शुरू हो जाएगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मोग्राफी में कोई और सफलता जोड़ पाते हैं या नहीं, यह तो समय ही बताएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/pushpa-2-actor-allu-arjun-emotional-post-for-grandmother-says-you-will-be-missed-every-day-3004787"><strong>अल्लू अर्जुन थे दादी के लाडले, इमोशनल पोस्टर कर बोले- ‘आप हर दिन याद आएंगी'</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>