राज्य

The foundation was dug 10 feet deep to build the Mali Samaj Bhawan underground, the wall of a…

.

शहर के प्रतापजी की प्रोल इलाके में रविवार दोपहर में एक मकान की दीवार ढह गई। हादसा तब हुआ जब मकान के अंदर एक ही परिवार के 8-9 लोग मौजूद थे और एक तरफ के हिस्से की पूरी दीवार धड़ाम से गिर पड़ी। परिवार के लोग पलंग पर सो रहे दो बच्चों को लेकर बाहर दौड़े और जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए।

दरअसल माली समाज भवन का निर्माण किया जा रहा है, अंडरग्राउंड खोदने के लिए पास के मकान के नजदीक 10 फीट तक गहरी खाई खोद दी थी। इससे दीवार मकान का वजह झेल नहीं पाई और धड़ाम से गिर गई। इसके बाद मक​ान मालिक ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि ये लोग उन्हें मकान बेचने के लिए जबरदस्ती दबाव बना रहे थे। इसी वजह से जानबूझ कर अंडरग्राउंड खोद कर दीवार गिरा दी। हंसराज पुत्र पदमाराम माली का आरोप है ​ये लोग कुछ माह से उसे मकान बेचने के लिए दबाव बना रहे थे। कई बार मना किया था कि मकान के पास अंडरग्राउंड के लिए ज्यादा खुदाई की तो हमारा मकान गिर जाएगा।

इसके बावजूद कुछ लोगों ने जानबूझ कर खुदाई करवाई। हंसराज माली और उसके परिवार के सदस्य बेघर हो गए। इसके बाद माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली सहित कुछ लोग समझाइश के लिए आए तो पीड़ित परिवार के लोगों को गुस्सा फूट गया। आक्रोशित लोगों ने उन्हे अपशब्द कहे और धक्का-मुक्की भी की। इसके बाद बीच-बचाव कर दौड़ कर जान बचाई। पीड़ित परिवार ने जानबूझ कर हादसा कारित करने का आरोप लगाया है। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button