राज्य

Permanent warrant accused absconding for 6 years arrested Bundi Rajasthan | 6 साल से फरार स्थाई…

नैनवां पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।

बूंदी की नैनवां थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में 6 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नैनवां के वार्ड नंबर 12 निवासी रईश उर्फ तन्नु (32) के रूप में हुई है।

.

यह गिरफ्तारी पांच दिवसीय विशेष अभियान ‘एरिया डोमिनेशन’ के तहत की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अवैध गतिविधियों में लिप्त और न्यायालय से प्राप्त वारंटों में फरार अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

थानाधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। रईश के खिलाफ नैनवां थाने में वर्ष 2019 में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह मामला एसीजेएम कोर्ट नैनवां में विचाराधीन है। गिरफ्तारी में थानाधिकारी कमलेश कुमार के साथ कॉन्स्टेबल बुधराज, रामेश्वर, अशोक और रामप्रसाद की टीम शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button