cloud burst imd weather rainfall live update himachal uttarakhand Jammu Kashmir flood mumbai…

- Hindi News
- National
- Cloud Burst Imd Weather Rainfall Live Update Himachal Uttarakhand Jammu Kashmir Flood Mumbai Rajasthan Delhi Mp Rain Alert
कुल्लू/लखनऊ/भोपाल/दिल्ली59 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश में बीते 2 दिन में 4 अलग-अलग जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। बुधवार शाम कुल्लू के श्रीखंड पहाड़ी, तीर्थन घाटी और शिमला के नांटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। दोनों जिलों में 20 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं।
शिमला के कोटखाई के खलटूनाला के पीछे पहाड़ियों में गुरुवार सुबह करीब 3 बजे बादल फटने से नाले में मलबा आ गया। इससे 6 से ज्यादा गाड़ियां और आधा पेट्रोल पंप दब गया। राज्य में फिलहाल 2 नेशनल हाईवे समेत 395 सड़कें बंद हैं।
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश के बाद 20 से ज्यादा जिलों में बाढ़ के हालात हैं। लखीमपुर में शारदा नदी तेजी से कटान कर रही है। संभल में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 20 गांव में बाढ़ का खतरा बन गया है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और तेलंगाना में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार समेत 24 राज्यों में यलो अलर्ट है।
देशभर में बारिश-बाढ़ की 4 तस्वीरें…
पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग में भारी बारिश के बाद तीस्ता नदी उफान पर है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
लखनऊ के अलीगंज इलाके में गुरुवार को भारी बारिश के कारण 15 फीट सड़क धंस गई।
हिमाचल के कोटखाई में गुरुवार सुबह बादल फटने के बाद मलबा आया। इसमें पेट्रोल पंप और गाड़ियां दब गईं।
गाजियाबाद समेत दिल्ली-NCR के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया।
देशभर में गुरुवार को बारिश का डेटा मैप से देखें..
राज्यों में बारिश का हाल
शहरों में बारिश का डेटा