बिजनेस

Business News Update Live, share market, Train tickets | आने-जाने का ट्रेन टिकट एकसाथ बुक करने…

नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रेलवे से जुड़ी रही। इंडियन रेलवे ने दिवाली और अन्य फेस्टिवल में घर जाने वालों के लिए गुरुवार (14 अगस्त) से एक्सपेरिमेंटल बेस पर एक स्कीम शुरू कर दी है। इसमें आपको आने और जाने का टिकट एकसाथ बुक करते हैं, तो रिटर्न टिकट पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा।

वहीं, RBI चेक क्लियरेंस सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत 4 अक्टूबर से कुछ ही घंटों में चेक प्रोसेस होकर खाते में रुपए आ जाएंगे। अभी चेक क्लियर होने में 2 दिन तक का समय लगता है। वहीं, जुलाई महीने में थोक महंगाई घटकर माइनस 0.58% पर आ गई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • ओला इलेक्ट्रिक S1 स्पोर्ट्स ई-स्कूटर और डायमंड ई-बाइक लॉन्च होगी।
  • महिंद्रा का लॉन्चिंग इवेंट।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. फेस्टिव सीजन के लिए राउंड ट्रिप स्कीम शुरू: ट्रेन से आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर 20% डिस्काउंट मिलेगा, IRCTC पर ऐसे करें बुकिंग

इंडियन रेलवे ने दिवाली और अन्य फेस्टिवल में घर जाने वालों के लिए गुरुवार (14 अगस्त) से एक्सपेरिमेंटल बेस पर एक स्कीम शुरू कर दी है। इसमें आपको आने और जाने का टिकट एकसाथ बुक करते हैं, तो रिटर्न टिकट पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा।

इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो घर जाने और वापस आने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। रेलवे ने त्योहारों के समय टिकट के लिए भीड़ और लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला एक्सपेरिमेंटल बेस पर लिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. घंटों में क्लियर होगा बैंक चेक: अभी 2 दिन लगते हैं, 4 अक्टूबर से लागू होगा RBI का नया क्लियरेंस सिस्टम

RBI चेक क्लियरेंस सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत 4 अक्टूबर से कुछ ही घंटों में चेक प्रोसेस होकर खाते में रुपए आ जाएंगे। अभी चेक क्लियर होने में 2 दिन तक का समय लगता है।

ये नया सिस्टम ‘कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट’ है। इसके लागू होने के बाद बैंक चेक को स्कैन करेंगे, प्रेजेंट करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर देंगे। ये सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में हो जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. थोक महंगाई 2 साल के निचले स्तर पर: जुलाई में ये माइनस 0.58% पर आई, खाने-पीने के सामान की कीमतों में कमी आई

जुलाई महीने में थोक महंगाई घटकर माइनस 0.58% पर आ गई है। ये इसका 2 साल कर निचला स्तर है। इससे पहले जून 2023 में ये माइनस 4.12% पर आ गई थी। रोजाना की जरूरत के सामान और खाने-पीने की चीजों की कीमतों के घटने से महंगाई कम हुई है। इससे पहले जून में ये माइनस 0.13% पर आ गई थी। वहीं मई 2025 में ये 0.39% और अप्रैल 2025 में 0.85% पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. बिटकॉइन पहली बार ₹1.08 करोड़ के पार पहुंचा: 2009 में एक बिटकॉइन की कीमत 0 के करीब थी; एक साल में ₹57 लाख बढ़ा

बिटकॉइन की कीमत पहली बार ₹1.08 करोड़ के पार पहुंच गई है। गुरुवार को इस क्रिप्टोकरेंसी ने ऑलटाइम हाई बनाया। 2009 में जब सतोशी नाकामोटो नाम के किसी व्यक्ति ने इसे बनाया था तब इसकी वैल्यू 0 के करीब थी। यानी, अगर उस समय आप बिटकॉइन में एक रुपए से भी कम का निवेश करते तो आज उसकी कीमत ₹1 करोड़ से ज्यादा होती।

बिटकॉइन की पहली बड़ी कीमत बढ़ोतरी अक्टूबर 2010 में हुई थी। जब एक बिटकॉइन की कीमत लंबे समय तक 0.10 डॉलर (करीब ₹8) के करीब स्थिर रहने के बाद ऊपर जाने लगी। साल के अंत तक ये 0.30 डालर तक पहुंच गई। वहीं 2013 तक इसकी कीमत 1000 डॉलर के पार पहुंच गई थी। आज के हिसाब से रुपए में ये कीमत ₹87 हजार के करीब होती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. महिंद्रा BE 6 इलेक्ट्रिक SUV का बैटमैन एडिशन लॉन्च: फुल चार्ज पर 682km की रेंज, मेट ब्लैक एक्सटीरियर डिजाइन के साथ कीमत ₹27.79 लाख

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 का बैटमैन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा बीई 6 बैटमैन एडिशन टॉप-स्पेक पैक 3 वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपए रखी है, जो स्टैंडर्ड वैरिएंट से 89,000 रुपए ज्यादा है।

कार की बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय बैटमैन दिवस के मौके पर शुरू होगी। लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट ही सेल की जाएंगी। बीई 6 के रेगुलर वैरिएंट की कीमत 18.90 से 27.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. एपल 2027 तक AI फीचर वाले गैजेट्स लाएगी: टेबलटॉप रोबोट घर के काम करेगा, एडवांस सिक्योरिटी कैमरे और सिरि का AI वर्जन भी आएगा

टेक कंपनी एपल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पावर वाले गैजेट्स पर काम कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नए आईफोन के अलावा AI फीचर वाला टेबलटॉप रोबोट लाने की तैयारी कर रही है, जो न सिर्फ आपके घर का हिस्सा बनेगा, बल्कि आपकी जिंदगी को आसान बनाएगा। साथ ही, कंपनी AI से लैस होम रोबोट्स, स्मार्ट डिस्प्ले और एडवांस होम सिक्योरिटी कैमरे पर भी काम कर रही है।

इसके अलावा, एपल का वॉइस असिस्टेंट सिरी भी एकदम नए और हाइपर-रियलिस्टिक अवतार में सामने आने वाला है। ये 2026 तक आ सकता है, जबकि अन्य AI-पावर्ड गैजेट्स 2027 तक लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने ये फैसला तब लिया है, जब वह जेनरेटिव AI की लहर में सैमसंग और अन्य ब्रांड से पीछे रह गई है और वह विजन प्रो हेडसेट की धीमी बिक्री से भी जूझ रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

EPFO ने आधार-UAN लिंकिंग प्रोसेस आसान की: जॉइंट डिक्लरेशन फॉर्म से सुधार सकेंगे गलत नाम और जेंडर; बार-बार EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी

EPFO ने PF अकाउंट होल्डर्स के लिए UAN को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया और भी आसान बना दी है। अब कर्मचारियों को प्रोफाइल अपडेट या KYC करवाने के लिए कागजी कार्रवाई या बार-बार ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। डिजिटल प्रोसेस से सीधे UAN को आधार से लिंक किया जा सकता है, जिससे PF से जुड़ी सभी सुविधाएं तुरंत शुरू हो जाएंगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button