स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लाल किले पर हाई अलर्ट, दिल्ली में 11,000 जवानों की तैनाती, 200…

दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है, जिसमें हवाई और पानी के रास्तों पर दोहरा ध्यान दिया जा रहा है. लाल किले के आसपास सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है, जहां पीएम मोदी 15 अगस्त को देश को सम्बोधित करेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो, इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खुफिया जानकारी के मुताबिक, संवेदनशील स्थानों पर जल संयत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है और पुलिस डिप्टी कमिश्नर को ड्रोन-रोधी कमान की निगरानी का काम सौंपा गया है.
यमुना नदी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
वहीं यमुना नदी के आसपास स्पीड बोट गश्ती दल निगरानी कर रहे हैं और किसी भी सुरक्षा चूक से बचने के लिए सीवरेज के नक्शे भी सुरक्षित कर लिए गए हैं. इस बार ग्राउंड पर लाइव निगरानी के लिए रीयल-टाइम वीडियो स्ट्रीमिंग वाले दो मोबाइल कमांड और कंट्रोल वाहन तैनात किए जा रहे हैं, जो सीधे जिले के पुलिस मुख्यालय C4i सिस्टम को लाइव दृश्य भेजेंगे और फिर वहीं से निर्देश जारी किए जाएंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी इमारतों से स्पॉटर्स इलाके के चारों ओर नजर रखेंगे. वहीं प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में किसी भी उड़ने वाली वस्तु को रोका जाएगा. अत्याधुनिक ड्रोन-रोधी सिस्टम किसी भी हवाई घुसपैठ का पता लगाकर उस खत्म कर देंगे. इसके अलावा एयर डिफेंस गन की भी तैनाती की जाएगी.
चेकपॉइंट पर फेस रिकग्निशन मशीन का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, लाल किले के आसपास आने-जाने वाले ट्रैफिक चेकपॉइंट पर फेस रिकग्निशन मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा और लाइव सीसीटीवी कंट्रोल सिस्टम इसमें मदद करेंगे. वहीं आसपास के वन क्षेत्रों में अर्धसैनिक और दिल्ली पुलिस बल साथ मिलकर तलाशी अभियान जारी रखेंगे.
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, परेड मार्ग के पास 200 इमारतों को सील कर दिया गया है और समारोह स्थल की ओर वाली सभी खिड़कियों को बंद कर दिया गया है. कुछ जरूरी स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए 350 कमांडों और 60 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं.
दिल्ली मेट्रो के समय में भी बदलाव
मेट्रो की बात की जाए, तो दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों को सुबह 4 बजे से शुरू कर दिया जाएगा और सुबह 4 बजे से 6 बजे तक, हर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी, फिर उसके बाद अपने सामान्य समय पर चलेंगी.
ये भी पढ़ें:- ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन से पहले रूस का बड़ा दावा, यूक्रेन के दो नए इलाकों पर जमाया कब्जा