Distributed limb aids and motorized e-bikes to 45 students with special needs | विशेष आवश्यकता…

.
जिले के चयनित विशेष आवश्यकता वाले 45 विद्यार्थियों को गुरुवार को बागला स्कूल में अंग उपकरण एवं ट्राई साइकिल वितरित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सबके साथ समान शिक्षा के तहत विभाग की ये अच्छी पहल है।
विधायक हरलाल सहारण ने भी दिव्यांग को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, एलिम्को नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में समसा की ओर से किया गया।
जिलास्तरीय कार्यक्रम मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर 45 विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को 63 अंग उपकरण का वितरण किया गया। इसके अलावा 6 को मोटराइज्ड ई-बाइक, 17 को व्हीलचेयर, 3 को सीपी चेयर, 6 को टीएलएम किट, 18 रोलेटर, 8 कैलीपर, 1 को विजुअल किट, 2 ब्रेल किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक बजरंगलाल स्वामी, सीडीईओ गोविंदसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य महेश कुमार सोनी, जिला समन्वयक हवासिंह सुवटा, भाजपा जिला महामंत्री चंद्राराम गुरी, एसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया, भाजपा के विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत आदि उपस्थित थे। समसा एडीपीसी सरिता आत्रेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन एपीसी हरिप्रसाद शर्मा ने किया।