Youth arrested with 2000 banned Pregabalin capsules Hanumangarh Rajasthan | 2000 प्रतिबंधित…

जंक्शन सिटी पुलिस ने 2000 प्रतिबंधित प्रेगाबालिन कैप्सूल के साथ आरोपी को दबोचा।
हनुमानगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। जंक्शन सिटी पुलिस ने गश्त के दौरान पंडितावाली के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले आरोपी मनीष (28) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2000 प्रेगाबालिन कैप्सूल बरामद हुए हैं।
.
सहायक उप निरीक्षक कृष्णलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार और अजायब सिंह भी शामिल थे। आरोपी के खिलाफ हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में बीएनएस 223 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में इन निर्देशों की कड़ाई से पालना करने को कहा है।