शिक्षा

CBSE approves proposal for open-book exams | CBSE ने ओपन-बुक एग्जाम के प्रस्ताव को मंजूरी दी:…

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने एकेडमिक सेशन से 2026-27 कक्षा 9 में ओपन-बुक एसेसमेंट (OBA) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये निर्णय संबर 2023 में शुरू हुई एक पायलट स्टडी के के नतीजों के बाद लिया गया। इस स्टडी के दौरान टीचर्स का भी समर्थन मिला।

हर टर्म के 3 पेन-पेपर एग्जाम पर लागू होगा

ओपन-बुक एसेसमेंट कक्षा 9 में हर टर्म के 3 पेन-पेपर एग्जाम के लिए लागू किया जाएगा। इस एसेसमेंट में मुख्य रूप से लैंग्वेज, मैथमेटिक्स, साइंस और सोशल साइंस को कवर किया जाएगा। इसमें परीक्षा के दौरान किताबें और नोट्स जैसे रिसोर्सेस का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

CBSE की गवर्निंग बॉडी ने जून 2025 में हुई बैठक में ओपन-बुक एसेसमेंट का प्रस्ताव रखा था।

क्रिटिकल थिंकिंग को प्रमोट करना उद्देश्य

इसमें क्वेश्चन्स को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि वे रटने के बजाय एनालिसिस, एप्लिकेशन और क्रिटिकल थिंकिंग पर आधारित हों। उदाहरण के लिए, प्रश्नों में केस स्टडी, डेटा विश्लेषण या वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान शामिल हो सकता है।

ये नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन यानी NCFSE, 2023 के अनुरूप है, जो नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 पर आधारित है।

अगर कक्षा 9 में यह सिस्टम सफल होता है, तो CBSE इसे कक्षा 10 और 11-12 में भी लागू करने पर विचार कर सकता है।

2014 में हुआ था ओपन-बुक एग्जाम

ये पहली बार नहीं है जब CBSE ने ओपन-बुक परीक्षा का प्रयोग किया है। इससे पहले बोर्ड ने साल 2014 में भी ओपन-बुक एग्जाम करा चुकी है। तब इसका नाम ओपन टेक्स्ट बेस्ड असेसमेंट (OTBA) दिया गया था।

इस दौरान OTBA को कक्षा 9 में हिंदी, अंग्रेजी, मैथमेटिक्स और सोशल साइंस के साथ-साथ कक्षा 11 की इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी और ज्योग्राफी के फाइनल एग्जाम में आजमाया गया था।

हालांकि 2017-18 में इसे यह कहते हुए बंद कर दिया गया था कि OTBA छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग स्किल को विकसित करने में सफल नहीं रहा।

ये खबरें भी पढ़ें….

1. CBSE के सभी स्‍कूलों में लगेंगे CCTV कैमरे: कॉरिडोर, लैब, एंट्री-एग्जिट पर होगी निगरानी, 15 दिन की रिकॉर्डिंग रखनी होगी

CBSE ने अपने सभी स्‍कूलों को CCTV कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने स्‍कूलों को गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि स्‍कूल में सभी जरूरी जगहों पर कैमरे लगे होने चाहिए। इसमें क्‍लासरूम के अलावा एंट्री-एग्जिट, कॉरिडोर और लैब शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…

2. CBSE 10वीं की परीक्षा 2026 से 2 बार होगी: पहली परीक्षा कम्‍पल्‍सरी, दूसरी ऑप्शनल; अप्रैल-जून में नतीजे, सप्लीमेंट्री खत्म

CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) 10वीं के स्टूडेंट 2026 से साल में 2 बार एग्जाम देंगे। एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बुधवार को यह जानकारी दी है। नए परीक्षा पैटर्न के मुताबिक, पहली परीक्षा सभी छात्रों के लिए जरूरी होगी और दूसरी ऑप्शनल।

पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी मई में होगी। नतीजे अप्रैल और जून में जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही सप्लीमेंट्री एग्जाम खत्म कर दिए गए हैं। 12वीं बोर्ड पर अभी यह फैसला लागू नहीं होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button