Smuggler arrested with liquor worth 1.2 million in Pali. | पाली में 12 लाख की शराब के साथ तस्कर…

ट्रक में भरे वेस्ट बारदान के नीचे छुपाकर राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर।
पाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान निर्मित करीब 12 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रक में भरे वेस्ट बारदान के नीचे छुपाकर यह शराब गुजरात ले जाने की फिराक में था। जिसे पुलिस ने पकड़ने की कार्रवाई की।
.
ट्रक में भरे वेस्ट बारदान के नीचे छुपाकर राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब आरोपी ले जा रहा था।
कार्यवाहक एसपी विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि सुमेरपुर थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खिंची के नेतृत्व में थाना पुलिस ने शनिवार रात को सुमेरपुर के सिंह द्वार के निकट नाकाबंदी की। संदिग्ध ट्रक आने पर उसे रूकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में भरे वेस्ट बारदान के नीचे उन्हें राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली। जिसे जब्त किया गया। मामले में जोधपुर जिले के तिंवरी (मथानिया) निवासी ट्रक ड्राइवर 27 वर्षीय रसूल खान पुत्र सुल्तान खान मोयल को गिरफ्तार किया। आरोपी यह शराब कहां से लेकर आया और कहां सप्लाई करने जा रहा था। इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।