Snatching from an elderly woman in Dungarpur | डूंगरपुर में बुजुर्ग महिला से स्नेचिंग: स्कूटी…

चेन स्नेचरों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया।
डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के पाडवा गांव में चेन स्नेचरों ने एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पीछा करने पर आरोपी स्कूटी छोड़कर फरार हो गए।
.
पाडवा गांव के मुख्य बस स्टैंड पर धुली देवी (65) वॉक कर रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार 3 बदमाश आए और तीनों ने बुजुर्ग महिला के पास वाहन को रोककर गले में पहनी डेढ़ तोला सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। अचानक चेन स्नेचिंग होने से घबराहट से महिला नीचे बैठ गई। ग्रामीणों ने दौड़कर स्कूटी सवार युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश कुछ दूर स्कूटी को छोड़कर भाग गए। सरोदा पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। गांव के सीसीटीवी खंगालने की कोशिश की, लेकिन सभी बंद थे।
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बंद सीसीटीवी को शुरू कराने की मांग की। वहीं पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए। इससे पूर्व डूंगरपुर शहर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन के मकान में चोरी हुई थी। वहीं एसपी के मकान के पास केबिन में दो बार चोरी हो चुकी है। इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के खेडा कच्छवासा गांव में व्यापारी के घर से लाखों के गहने और नगदी चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं सागवाड़ा के पुनवार्स कॉलोनी में घर से लाखों की चोरी का अभी तक पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर पाई है।