पैसे रखें तैयार! टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा IPO सितंबर में हो रहा लॉन्च, जानें डिटेल

Tata Capital IPO: शेयर बाजार निवेशकों के लिए आने वाले समय में कमाई का शानदार मौका आ रहा है. नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल (Tata Capital) अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. 22 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में टाटा कैपिटल का आईपीओ लॉन्च होने वाला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा कैपिटल के 30 सितंबर तक शेयर बाजार में एंट्री लेने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारों का यह भी कहना है कि इस इश्यू से कंपनी का वैल्यूएशन 11 अरब डॉलर हो जाने की संभावना है.
आईपीओ में ऑफर किए जाएंगे 47.58 करोड़ शेयर
अगस्त में दाखिल किए गए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, प्रस्तावित IPO में कुल 47.58 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इनमें से 21 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे और 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत मौजूदा निवेशकों द्वारा बेचे जाएंगे. IPO में OFS विंडो के तहत टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा. मौजूदा समय में टाटा कैपिटल में टाटा संस की 88.6 परसेंट हिस्सेदारी है, जबकि IFC के पास 1.8 परसेंट हिस्सेदारी है.
क्यों शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी?
आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी के टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत बनाने और भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा, जिसमें उधार देना भी शामिल है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो यह देश के फाइनेंशियल सेक्टर का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बन जाएगा.
RBI की गाइडलाइंस के चलते टाटा कैपिटल के लिए शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी हो गया है. दरअसल, साल 2022 में RBI ने टाटा कैपिटल को अपर लेयर NBFC के रूप में कैटेगराइज किया था. इस कैटेगरी की कंपनियों को तीन साल के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी होता है और अब इसी नियम के तहत टाटा कैपिटल की लिस्टिंग की जा रही है.
जून तिमाही में कंपनी के नतीजे
कारोबारी साल 2025-26 की जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,041 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है. इसी तरह से कंपनी का टोटल इनकम 6,557 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,692 करोड़ रुपये हो गया. 2007 में बनी टाटा कैपिटल अब तक 70 लाख से अधिक कस्टमर्स को सर्विसेज दे चुकी है. कंपनी इंश्योरेंस के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा देती है, प्राइवेट इक्विटी फंड भी स्पॉन्सर करती है और वेल्थ सर्विसेज मैनेज करती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: