9 हजार रुपये से भी ज्यादा सस्ता हो गया Vivo का ये वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, पहली बार मिल रहा इतना…

इस स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 28,000 रुपये में लिस्ट है जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत 34,999 रुपये रखी गई थी. यानी ग्राहक को सीधे 6,999 रुपये का फायदा मिल रहा है. इतना ही नहीं, अगर आप BOB कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 3,000 रुपये) भी मिल सकता है. इस ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत घटकर लगभग 25,200 रुपये हो जाती है. कुल मिलाकर लॉन्च प्राइस की तुलना में खरीदारों को 9,799 रुपये तक की बचत हो सकती है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo V50 में 6.77 इंच की क्वाड कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद एक्सपीरियंस देती है. यह स्मार्टफोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है यानी मजबूती और टिकाऊपन के मामले में भी यह शानदार है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मौजूद है जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग दोनों के लिए दमदार परफॉर्मेंस देता है.
डिज़ाइन और डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 163.29 मिमी, चौड़ाई 76.72 मिमी और मोटाई 7.39 मिमी है, जबकि वजन 199 ग्राम रखा गया है. यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
कैमरा सेटअप भी इसके सबसे बड़े आकर्षणों में से एक है. फोन के रियर पैनल पर f/1.88 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मौजूद है.
इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Apple iPhone 16 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि सितंबर में iPhone 17 लॉन्च होने वाला है जिससे पहले iPhone 16 की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि साइट पर फोन के 128GB वेरिएंट की असल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन छूट के बाद आप इसे महज 71,399 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे करीब 3500 रुपये के लगभग बैंक ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं.
Samsung के फोन पर भी फ्लिपकॉर्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. Samsung Galaxy F36 5G के 6+128GB वेरिएंट पर भारी छूट मिल रही है. बता दें कि इस वेरिएंट की असल कीमत 22,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए भी खरीद सकते हैं.
Published at : 31 Aug 2025 11:21 AM (IST)