राज्य

Water level increased in Panchana dam of Karauli | करौली के पांचना बांध में जलस्तर बढ़ा: 258.50…

पांचना बांध से रविवार सुबह पानी की निकासी शुरू की गई। बांध का जलस्तर 258.50 मीटर तक पहुंच गया।

करौली के पांचना बांध से रविवार सुबह पानी की निकासी शुरू की गई। बांध का जलस्तर 258.50 मीटर तक पहुंच गया। बांध की अधिकतम क्षमता 258.62 मीटर है। लगातार बारिश के कारण दो गेट खोलकर 2650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

.

इस मानसून सत्र में यह सातवीं बार पानी की निकासी की जा रही है। अब तक करीब 5071 एमसीएफटी पानी निकाला जा चुका है। जल संसाधन विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। लोगों से बहाव क्षेत्र में न जाने और पशुओं को दूर रखने की अपील की गई है।

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों में सपोटरा में 11 मिमी, कालीसिल बांध पर 10 मिमी, नादौती में 1 मिमी और करौली में 2 मिमी बारिश हुई है।

इस मानसून में अब तक कालीसिल बांध पर सर्वाधिक 1305 मिमी बारिश दर्ज की गई है। टोडाभीम में 1032 मिमी, पांचना बांध पर 1033 मिमी और करौली में 1015 मिमी बारिश हुई है। अन्य क्षेत्रों में सपोटरा 995 मिमी, हिंडौन 672 मिमी, जगर बांध 698 मिमी, नादौती 820 मिमी, श्रीमहावीरजी 882 मिमी और मंडरायल में 936 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

कई बांधों पर चादर चल रही है। कालीसिल बांध पर 1 फीट 3 इंच, भूमेन्द्र सागर बांध पर 3 इंच, करौली के मामचारी बांध पर 5 इंच और नादौती के फतेह सागर बांध पर 3 इंच की चादर चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button