मां बनने की वजह से बिगड़ा फिगर, 80-90 मॉक शूट के बाद नहीं मिला काम, होना चाहती थी विदेश शिफ्ट,…

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि सृष्टि माहेश्वरी हैं जो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में संध्या की भूमिका में नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने टेली टॉक संग दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं.
इंटरव्यू में सृष्टि माहेश्वरी ने कहा,’सच बताऊं तो मेरा इंडिया छोड़कर जाने का प्लान था हमेशा के लिए. मेरी फ्टाइट बुक थी. मैं जानती हूं कि मेरे पति करण ने मेरा कितना साथ दिया और शो करने के लिए कहा.’
हर किसी को यही लग रहा था कि अब तो ये मां बन गई है, वजन बढ़ चुका है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने तीन महीने बहुत मेहनत की है और खुद को शेप में लेकर आई.
सृष्टि माहेश्वरी ने कहा कि कोई मुझे चांस ही नहीं दे रहा था. 80 से 90 के करीब मॉक शूट दिए थे. तब लगने लगा था कि ये सही वक्त नहीं है.
भारत छोड़कर विदेश जाने का प्लान बना लिया था. हालांकि, जब मुझे क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 मिला तो एक दिन पहले टिकट कैंसिल करनी पड़ी.
इंटरव्यू के दौरान सृष्टि माहेश्वरी ने एकता कपूर को धन्यवाद कहा. इससे पहले वो कुमकुम भाग्य, पंड्या स्टोर जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
बता दें सृष्टि माहेश्वरी को क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में वीरेन की वाइफ की भूमिका में देखा जा रहा है. वो अपनी वाइफ को बहुत तंग करता है.
Published at : 14 Aug 2025 03:48 PM (IST)