राष्ट्रीय

Rahul Gandhi Vs Kiren Rijiju; Political Drama | BJP Congress Bill | राहुल का नाम लिए बिना…

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि अगर किसी दल का नेता बहस या चर्चा में रुचि नहीं रखता और सिर्फ राजनीतिक ड्रामा करना चाहता है तो विपक्ष का नुकसान हो रहा है, सरकार का नहीं।

किरेन रिजिजू ने कहा-

सरकार बहुमत में है और चाहे तो विधेयक पास करवा लेगी, लेकिन इससे विपक्ष के सांसदों का ही नुकसान होगा।

रिजिजू बोले- सांसद जनता की आवाज उठाने आए हैं संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू शनिवार (30 अगस्त) को बेंगलुरु में ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसदीय प्रणाली’ विषय पर वकीलों के संगठन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं युवा सांसदों से कहता हूं कि जब आपका नेता आपको संसद में हंगामा करने के लिए कहे तो उसका विरोध करें। आप संसद में जनता की आवाज उठाने के लिए आए हैं, न कि केवल हंगामा करने के लिए।’

रिजिजू ने हाल ही में खत्म हुए मानसून सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार अपील के बावजूद विपक्ष चर्चा से भागता रहा। उन्होंने कहा कि तीन हफ्ते तक हमने विपक्ष से बार-बार चर्चा में शामिल होने की अपील की। आखिरकार हमें अपनी बहुमत की ताकत से बिल पास करवाने पड़े।

——————

संसद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

मानसून सत्र- ऑनलाइन गेमिंग बिल राज्यसभा में भी पास:लोकसभा में 120 घंटे की जगह 37 घंटे ही चर्चा हो सकी; 12 बिल पास हुए

संसद के मानसून सत्र का 21 अगस्त को आखिरी दिन था। सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से हुई थी। दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को छोड़कर इस सत्र में बहुत कम कामकाज हुआ। लोकसभा ने 12 और राज्यसभा ने 15 विधेयक पास किए, लेकिन बार-बार व्यवधान, स्थगन और बायकॉट जारी रहा। आखिरी दिन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि सदन में 120 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया गया था, सिर्फ 37 घंटे ही चर्चा हो सकी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button