राष्ट्रीय

टेकऑफ करते ही Air India के प्लेन के इंजन में लगी आग, तुरंत कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight AI2913: दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा. विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला, जिसके बाद मानक प्रक्रिया के तहत इंजन बंद कर विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया.

एअर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया है, जिससे उन्हें इंदौर भेजा जाएगा.

पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

जैसे ही अलार्म बजा और कॉकपिट में आग का संकेत मिला, विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लेकिन पायलट ने तुरंत जरूरी सावधानी बरती और इंजन को बंद कर विमान को हवा में नियंत्रित रखा, इसके बाद पायलट ने सुरक्षित प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया. कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

एअर इंडिया में बार-बार तकनीकी खामी, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

एअर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार तकनीकी खराबी के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान को अचानक टेकऑफ से पहले रोकना पड़ा था. इससे पहले 16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एअर इंडिया ने आखिरी समय पर रद्द कर दिया था. दोनों ही घटनाओं के पीछे तकनीकी खामी कारण बताई गई. एयरलाइन की उड़ानों में लगातार आ रही ऐसी समस्याओं की वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button