Jodhpur, Bikaner, Udaipur division districts received up to 4 inches of rain; Orange alert for…

जयपुर में शनिवार रात तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया।
राजस्थान के शनिवार को प्रतापगढ़, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही समेत कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात दर्ज हुई। तेज बरसात से राजस्थान के कई इलाकों में दीवार, कच्चे मकान गिर गए। इधर, नदी-नालों का भी जलस्तर बढ़ गया। मौसम विभाग ने रविवार को सिर
.
वहीं जयपुर में रात 10 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हुई। इस दौरान सड़कें लबालब हो गईं। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। सड़कों पर जल भराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सीकर में रात 11 बजे बाद तेज बारिश हुई। रुक-रुककर देर अल सुबह तक बारिश का दौर चला। तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया।
उदयपुर जिले के जावरमाइंस एरिया में शनिवार शाम को 1 घंटे जोरदार बारिश हुई। इस दौरान सड़क पर पानी के तेज बहाव में बाइक सवार बह गया। वहीं सड़क पर खड़ी कार भी बहने लग गई।
जालोर में शनिवार को खारी नदी उफान में आ गया। इसके बाद भी रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने सतरंगी नैजा लेकर नदी पार की और बाबा रामदेव के दर्शन किए। महिलाओं ने नदी किनारे खड़े होकर खुशहाली की मंगलकामनाएं। ग्रामीणों ने नदी में रस्सा बांधकर पार करवाने की व्यवस्था की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात 111MM जोधपुर के पास चामू में दर्ज हुई। जोधपुर के ही तिंवरी में 88, शेखला में 78, बालेसर में 75, ओसियां में 45, लोहावट में 53, देचू में 50, बाड़मेर के समदड़ी में 95, सिवाना में 50, भीलवाड़ा के कच्छौला में 51, हनुमानगढ़ के टिब्बी में 70, हनुमानगढ़ शहर में 52, तलवाड़ा झील में 40, जालौर के भीनमाल में 58, झालावाड़ के मनोहरथाना में 48, अकलेरा में 30, प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में 102, प्रतापगढ़ शहर में 40, बारां में 63, सिरोही के माउंट आबू में 75, सिरोही शहर में 65, श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट में 64, गंगानगर शहर में 88 और उदयपुर के वल्लभनगर में 45MM बरसात दर्ज हुई। इन जिलों के अलावा पाली, चूरू, जैसलमेर, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर समेत अन्य कई जिलों में बरसात हुई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, कोटा, सिवनी (एमपी), दुर्ग (छत्तीसगढ़), भवानीपटना (उड़ीसा), गोपालपुर (उड़ीसा) होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। राज्य में अगले कुछ दिन अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
उदयपुर में जावर माइंस इलाके में तेज बहाव में बाइक सवार बह गया।
जावर माइंस एरिया में सड़क किनारे खड़ी कार पानी में बह गई।
अब तक 56 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 56 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 29 अगस्त तक 364.5MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 568.9MM बरसात होती है।