खेल

‘मेरी पोर्शे कार कहां है…’, युवराज सिंह के 6 छक्कों के बाद की अनसुनी कहानी; ललित मोदी ने खोला…

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी पिछले दिनों सुर्खियों में बने रहे हैं. उन्होंने हरभजन सिंह का एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो (Harbhajan Singh Slap Sreesanth Video) जारी कर दिया था. अब उन्होंने खुलासा किया है कि एक बार उन्होंने प्रतिज्ञा लेकर कहा था कि यदि कोई भारतीय क्रिकेटर एक ओवर में 6 छक्के या एक ओवर में 6 विकेट ले लेता है, तो उसे तोहफे में पोर्शे कार मिलेगी. यह वादा उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के समय किया था.

ललित मोदी ने माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर बताया कि 2007 का टी20 वर्ल्ड कप शुरू नहीं हुआ था. वो उससे पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम में गए और कहा, “कोई भी खिलाड़ी एक ओवर में 6 छक्के या 6 विकेट लेता है, तो मैं अपनी तरफ से उस प्लेयर को पोर्शे गाड़ी गिफ्ट करूंगा.”

क्या युवराज सिंह को मिली पोर्शे?

भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2007 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. संयोग से इसी वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के युवा गेंदबाज रहे स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंद में 6 छक्के लगाए थे. ललित मोदी ने बताया कि कैसे युवराज सिंह ने उन्हें अपनी प्रतिज्ञा के बारे में याद दिलाया था.

ललित मोदी ने बताया कि युवराज ने 6 छक्के लगाने के बाद बाउंड्री पर उनकी तरफ देखा था. उन्होंने कहा, “युवराज मेरी तरफ देख रहे थे. उन्होंने बल्ला उठाया और दौड़ते हुए मेरी तरफ चले आए और कहा, ‘मुझे मेरी पोर्शे कार चाहिए.’ मैंने कहा पहले मुझे बैट (जिससे 6 छक्के लगे) दो.”

वादे के मुताबिक ललित मोदी ने युवराज सिंह को पोर्शे कार गिफ्ट की. वहीं युवराज सिंह ने जिस बल्ले से 6 छक्के लगाए थे, वो आज भी ललित मोदी के घर में 2007 वर्ल्ड कप के उस गौरवपूर्ण लम्हे की निशानी के रूप में रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें:

इन 3 कारणों से भारत का एशिया कप चैंपियन बनना तय! रोहित-विराट के बिना टीम इंडिया ऐसे जीतेगी खिताब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button