4000 करोड़ कमाने वाली फिल्म को ठुकरा दिया था इन्होंने, जबकि 176 करोड़ की फीस हुई थी ऑफर

पॉपुलर इंग्लिश फिल्ममेकर रिडली स्कॉट ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने टर्मिनेटर 3 को रिजेक्ट करने की असली वजह का खुलासा किया है. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए उन्हें मुंह मांगी फीस भी मिल रही थी लेकिन फिर भी ऑफर ठुकराने की वजह क्या है? जानिए पूरा माजरा यहां.
बड़े अमाउंट मिलने के बावजूद भी रिजेक्ट किया ऑफर
हाल ही रिडली स्कॉट ने द गार्डियन को इंटरव्यू दिया. यहां उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बातें की साथ ही इस बात से भी पर्दा उठाया कि आखिर क्यों उन्होंने ‘टर्मिनेटर 3’ को डायरेक्ट करने के ऑफर को ठुकरा दिया.
इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए उन्हें 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 176 करोड़ रुपए ऑफर हुए थे लेकिन फिल्म की कहानी उनके जॉनर को सूट नहीं करती थी इस वजह से उन्होंने इस ऑफर को लात मार दिया. बता दें कि इस फिल्म ने IMDb के मुताबिक, 433 मिलियन डॉलर यानी करीब 3816 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘ये मेरे लिए नहीं है, मैं नहीं कर सकता. ये बॉन्ड फिल्म करने जैसा है, बॉन्ड फिल्म मजेदार है लेकिन टर्मिनेटर कॉमिक स्ट्रिप है, मैं इसे रियल बनाने लग जाऊंगा’. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आज उन्हें इतनी बड़ी रकम को रिजेक्ट करने का पछतावा नहीं बल्कि गर्व होता है. आपको बता दें रिडली स्कॉट के मना करने के बाद इस फिल्म को जोनाथन मोस्टो ने डायरेक्ट किया.
रिडली स्कॉट की बेहतरीन फिल्में
इस पॉपुलर इंग्लिश फिल्ममेकर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में बनाई है जिसे आज भी दर्शक खूब याद करते हैं. इनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘एलियन’, 1982 की ‘ब्लेड रनर’, 2000 में आई ‘ग्लैडिएटर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
इंटरव्यू में उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी कई बातें शेयर की. स्कॉट ने बताया कि ‘ग्लैडिएटर’ का तीसरा सीक्वल अभी प्रोसेस में है. इसके साथ ही फिल्ममेकर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म ‘द डॉग स्टार्स’ 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.