Ganesh Chaturthi 2025: कपिल शर्मा ने वाइफ गिन्नी चतरथ और बच्चों संग ‘गणपति बप्पा’ को दी विदाई,…

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सेलेब्स गणेश चतुर्थी का पर्व सेलिब्रेट करते हैं. दस दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को लोग खूब एंजॉय करते हैं. कुछ लोग गणपति को 10 दिन बाद विसर्जित करते हैं तो कुछ लोग डेढ़ दिन, तीन दिन और सात दिन में ही कर देते हैं.
अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने परिवार संग गणपत्ति बप्पा को विदाई दी. कपिल शर्मा ने गणपति पूजा की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की और सेलिब्रेशन की झलक दिखलाई. इस दौरान कपिल के घर को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया था. कपिल शर्मा ने परिवार के संग गणपति बप्पा की आरती उतारी, पूजा की और जश्न में हिस्सा लिया.
वीडियो में कॉमेडियन की पत्नी गिन्नी चतरथ, मां और उनके दोनों बच्चे भी खूब मस्ती करते और भक्ति में डूबे दिख रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा ने अलग-अलग दिन की झलक भी दिखलाई है.वीडियो में कपिल शर्मा बेटे को कंधे पर बिठाए गणपति के जयकारे लगाते हुए दिख रहे हैं.
इस मौके पर गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा की मां काफी खुश नजर आईं. विसर्जन के दौरान कपिल थोड़े इमोशनल होते हुए भी दिखे. वीडियो में आप देख सकते हैं इस खास मौके पर कपिल शर्मा अपने पूरे परिवार के संग झूम कर नाचते दिख रहे हैं.
कपिल शर्मा ने अपने गणपति का वसर्जन घर पर ही किया. कपिल शर्मा के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कपिल शर्मा हर साल गणपति का स्वागत धूमधाम से करते हैं और इसी उम्मीद के साथ विदाई करते हैं कि वो अगले साल जल्दी आएं.
ये भी पढ़ें:-‘बिग बॉस 19’ से बाहर जानें के बाद तान्या मित्तल करेंगी शादी? वेन्यू का भी किया खुलासा