Guitarist Shashank Verma spread the magic of music in Jaipur | गिटारिस्ट शशांक वर्मा ने जयपुर…

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के मिनी ऑडिटोरियम-1 में संगीत प्रेमियों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के मिनी ऑडिटोरियम-1 में संगीत प्रेमियों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें देश के मशहूर वन-मैन बैंड मास्क गिटारिस्ट शशांक वर्मा ने परफॉर्म किया।
.
ऊर्जा और जोश से भरी इस ऑल-इंस्ट्रुमेंटल प्रस्तुति में शशांक ने अकेले 8 से 10 वाद्ययंत्र बजाकर पूरे बैंड का एहसास कराया, वह भी बिना किसी बैकिंग ट्रैक के। उनकी फिंगरस्टाइल गिटार, दमदार फुट परकशन और स्वयं बनाए अनोखे वाद्ययंत्रों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उनकी फिंगरस्टाइल गिटार, दमदार फुट परकशन और स्वयं बनाए अनोखे वाद्ययंत्रों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हर सुर और ताल को उन्होंने लाइव पेश किया, जिससे दर्शकों ने न केवल उनके तकनीकी कौशल बल्कि उनकी रचनात्मकता की भी खुलकर तारीफ की। मंचीय नाटकीयता और संगीत के अद्भुत मेल ने शाम को खास बना दिया।
कार्यक्रम के बाद दर्शकों ने इसे जिंदगी में एक बार मिलने वाला अनुभव बताते हुए आरआईसी के सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना की।