खेल

इस भारतीय गेंदबाज ने एक ओवर में दिए 40 रन, IPL बॉलर ने भी दे डाले 31 रन; अंतिम 2 ओवर में बने 71

जबसे क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट आया है, कब और कैसे मिनटों में मैच का रुख पलट जाता है, पता ही नहीं चलता. ऐसा ही कुछ केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket league 2025) में हुआ है. सलमान निजार नाम के बल्लेबाज ने 12 गेंद में 11 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया है. 30 अगस्त को केरल क्रिकेट लीग में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स और कैलिकट ग्लोबस्टार्स के बीच मैच खेला गया. ग्लोबस्टार्स के लिए खेलते हुए सलमान निजार ने 26 गेंद में 86 रन बनाए, जिनमें एक भी चौका नहीं लेकिन 12 छक्के शामिल रहे.

ओवर में 5 छक्के

कैलिकट ग्लोबस्टार्स की टीम पहले बैटिंग करने आई. 18 ओवरों में उसका स्कोर 115 रन था. इसी बीच 19वें ओवर में बेसिल थम्पी बॉलिंग करने आए, उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी बुरी तरह धुनाई होने वाली है. सलमान निजार ने उनकी पहली पांच गेंदों पर 5 सिक्स लगा दिए और आखिरी गेंद पर सिंगल रन भागकर स्ट्राइक अपने पास रखी. बेसिल थम्पी के ओवर में 31 रन आए, जिससे ग्लोबस्टार्स की टीम का स्कोर 19 ओवर में 146 रन पहुंच गया था. थम्पी वही गेंदबाज हैं, जो IPL में गुजरात लायंस, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं.

एक ओवर में 40 रन

आखिरी ओवर में अभिजीत प्रवीन गेंदबाजी करने आए और उनका बेसिल थम्पी से भी बुरा हाल हुआ. सलमान ने उनकी पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार भेज सिक्स लगा दिया. अभिजीत दबाव में आ चुके थे, अगली गेंद वाइड रही, वहीं उससे अगली गेंद, नो बॉल रही जिसपर कैलिकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाज 2 रन दौड़ पड़े. इस तरह अभिजीत ने सिर्फ एक गेंद में 10 रन दे दिए थे.

उसके बाद अगली पांचों गेंदों पर सलमान निजार ने लगातार 5 छक्के जड़ डाले. अभिजीत प्रवीन के ओवर में कुल 41 रन आए. इस तरह ग्लोबस्टार्स की टीम ने आखिरी 2 ओवरों में 71 रन जोड़े और पहली पारी में 186 रन का स्कोर खड़ा किया. आखिरी 2 ओवरों में सभी 12 गेंद सलमान ने खेलीं, जिनमें उन्होंने 11 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात की इनसाइड स्टोरी, जानें कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button