BEO inspected three schools in Dug | डग में बीईओ ने किया तीन स्कूलों का निरीक्षण: मध्याह्न भोजन…

डग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार जैन ने शनिवार को तीन स्कूलों का निरीक्षण किया।
झालावाड़ जिले के डग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार जैन ने शनिवार को तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल डोडी, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल केलुखेड़ा और पड़ासली स्कूल का दौरा किया।
.
निरीक्षण के दौरान बीईओ ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिया। उन्होंने पोषाहार व्यवस्था, भवन की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा की। साथ ही छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति पर चर्चा की।
जैन ने प्रवेश उत्सव और हरियालो राजस्थान जैसी विभागीय योजनाओं के बारे में शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। बारिश के मौसम को देखते हुए उन्होंने विशेष निर्देश दिए। शिक्षकों को कहा कि वे छात्रों को मौसम से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूक करें। इससे बच्चे अपने परिवारों को भी जागरूक कर सकेंगे।
सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने भवनों का विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जर्जर कक्षों में किसी भी बच्चे को नहीं जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी है।