खेल

राशिद खान के सगे भाई का निधन, फिर भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले; शाहीन ने लगाया गले

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बड़े भाई हलीम शिनवारी की मौत (Rashid Khan Brother Death) हो गई है. कई अफगानिस्तानी क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर संवेदना भी प्रकट की है. 29 अगस्त को ट्राई सीरीज के पहले मैच में खिलाड़ियों ने शिनवारी को श्रद्धांजलि दी थी. अफगान टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने दुख जताते हुए कहा कि बड़ा भाई घर में पिता समान होता है.

पहले इब्राहिम जादरान ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा, “राशिद खान के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. बड़ा भारी परिवार में पिता की तरह होता है. मैं तहे दिल से राशिद खान और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.”

वहीं अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर असगर अफगान ने भी इस खबर को शेयर करते हुए कहा, “राशिद खान के बड़े भाई का निधन हो गया, यह खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है. अल्लाह उन्हें और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में ताकत प्रदान करे.”

 

शाहीन अफरीदी ने लगाया गले

ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का आमना-सामना हुआ था. पाक टीम ने पहले खेलते हुए 182 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 143 रनों पर सिमट गई थी. दरअसल भाई की मौत की खबर मिलने के बाद भी राशिद खान मैच खेलने मैदान में उतरे थे.

इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राशिद खान और कुछ पाकिस्तानी प्लेयर बात कर रहे हैं. इस वीडियो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, राशिद को गले लगाते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले 7 बल्लेबाज, इस दिग्गज ने अकेले खेली थीं 201 बॉल



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button