Adani Power के हाथ लगा 10500 करोड़ का जैकपॉट, सोमवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल

Adani Power Mega Order: अडानी पावर लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि उसे एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बिजली की सप्लाई के लिए 800 मेगावाट के नए अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का विकास करना है.
देश में प्राइवेट सेक्टर के इस सबसे बड़े थर्मल पावर जनरेटर का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश को बढ़ते औद्योगीकरण और शहरीकरण के कारण लगातार बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. कंपनी को इस प्लांट को बनाने और इससे जुड़ें इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने में 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा.
देश में लगातार बढ़ रही बिजली की मांग
अडानी पावर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एसबी ख्यालिया ने इस पर कहा, ”तेज आर्थिक विकास के चलते देश में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर बेस लोड बिजली की, इसलिए देश की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना है और इसके लिए निवेश जरूरी है. अडानी पावर अपनी कैपेसिटी बढ़ाकर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को अपनाकर भारत के ऊर्जा भविष्य को स्थायी रूप से सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
उन्होंने आगे कहा, ”अनूपपुर पावर प्लांट घरों और व्यवसायों के लिए विश्वसनीय, किफायती और प्रतिस्पर्धी मूल्य वाली बिजली सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इससे भारत और मध्य प्रदेश की एनर्जी सिक्योरिटी मजबूत होगी और राज्य में निरंतर प्रगति को बढ़ावा देगा.”
इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए अडानी पावर ने सबसे कम- 5.838 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की दर से बिजली मुहैया कराने की बोली लगाई. कॉन्ट्रैक्ट के तहत, कंपनी राज्य में एक नई 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट से बिजली की आपूर्ति करेगी. इस प्लांट का ऑपरेशन अगले 54 महीनों में चालू हो जाएगा.
अडानी पावर के शेयर
इस ऑर्डर के मिलने के साथ सोमवार को अडानी पावर के शेयर फोकस में रहेंगे. शुक्रवार, 29 अगस्त को कंपनी ने जैसे ही बिहार में 2,400 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट के मिलने का ऐलान किया, वैसे ही इसके शेयरों में तेज उछाल आया. यह अपने इंट्राडे लो लेवल से लगभग 3 परसेंट उछलकर 600.75 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया. अब मध्य प्रदेश में इस नए ऑर्डर के मिलने का असर सोमवार को कंपनी के शेयरों में दिख सकता है.
ये भी पढ़ें:
रूस से तेल खरीदते रहेंगे हम… ट्रंप के टैरिफ के बीच आया ONGC का बड़ा बयान