दावणगेरे में तनाव! हिंदू जागरण वेदिके प्रमुख सतीश पुजारी गिरफ्तार, समर्थकों ने पुलिस थाने का…

कर्नाटक के दावणगेरे पुलिस ने हिंदू जागरण वेदिके के प्रमुख सतीश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर साम्प्रदायिक उकसावे के आरोप लगे हैं. गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सैकड़ों हिंदू कार्यकर्ता विद्यानगर पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.पुलिस और हिंदू कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. हालांकि हिंदू नेताओं को समझाने के बाद पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया. बाद में पुलिस ने सतीश पुजारी को स्टेशन बेल दे दी.
गुरुवार (28 अगस्त 2025) की रात मट्टाकल्ली इलाके में एक फ्लेक्स पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. इस पोस्टर में छत्रपति शिवाजी महाराज को अफजल खान का वध करते दिखाया गया था. इस पर दो समुदायों के बीच मौखिक झड़प हुई और पुलिस के साथ संघ परिवार कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की भी हुई.
विवादित पोस्टर हटाने की मांग
अन्य समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए विवादित पोस्टर हटाने की मांग की थी. इसके चलते हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन भारी सुरक्षा तैनात की, जिसमें आर्म्ड रिजर्व पुलिस फोर्स की टुकड़ी भी शामिल थी.गौरतलब है कि पिछले वर्ष गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव की घटना भी हुई थी. ऐसे में पुलिस ने इस बार किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती है.
कांग्रेस सरकार की हिंदू-विरोधी नीति
इससे पहले बीते महीने उडुपी के उपायुक्त टी.के. स्वरूपा ने दावणगेरे निवासी हिंदू जागरण वेदिक (HJV) के सतीश पुजारी 7 जुलाई से 7 सितंबर तक उडुपी जिले में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. ऐसा उडुपी के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर की रिपोर्ट के बाद किया गया है, जिसमें कहा गया था कि श्री पुजारी भड़काऊ भाषण दे सकते हैं, जिससे जिले में सद्भाव बिगड़ सकता है. स्वरूपा को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि पुजारी उन वक्ताओं में शामिल हैं जिन्होंने करकला, कुंदापुरा और उडुपी में हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से कांग्रेस सरकार की हिंदू-विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया था.
ये भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar: फिर चर्चा में आए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पेंशन के लिए किया आवेदन